<b>गूगल चीन का पक्षधर बनती जा रही पहले भी इल्जाम लग - जरूर पढ़े</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 6, 2020

गूगल चीन का पक्षधर बनती जा रही पहले भी इल्जाम लग - जरूर पढ़े

Google Is Favoring China Not India


Google China
Google China



 गूगल ने क्या किया

Remove China Apps
Remove China Apps - Download Link Below
(Photo Credit : Boomberg)

केस १ – ‘रिमूव चाइना एप’ को गूगल प्ले से हटाया
दिनांक 17 May 2020 को जयपुर की एक कंपनी ‘वन टच एपलेब्स’ एक एप बनाई गयी ! चाइना के अपने आस पास के देशो के साथ गलत बयानबाजी, कोरोना को फैलाना, दूसरे देश में दखल देने, और धमकाना जैसे कमीनेपन की वजह से भारत की जनता में चाइना के प्रति गुस्सा बढता जा रहा था जिसको देखते हुए एक कम्पनी ने देश को सपोर्ट करने के लिए एक एप बनाई जिसका नाम ‘रिमूव चाइना एप’ था ! इस एप का काम सिर्फ मोबाइल से चाइना द्वारा बनाई हुई एप्स की पहचान कर उसको मोबाइल से हटा दिया जाता था ! देशभक्ति को देखते ही भारत की जनता ने मात्र १५ दिनों पचास लाख से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में डाल लिया और चाइना की एप को हटाने लगे और साथ में नेगटिव रिव्यू देते लगे जिससे चाइना की एप के रिव्यू घटते चले गए ! भारत की जनता इस एप को हाई रेटिंग देते रहे और 5000000 से ज्यादा डाउनलोड होने के बावजूत इसको 5.0 में 4.8 रेटिंग मिली थी ! गूगल ने इस एप को हटा दिया जो भारत की कंपनी द्वारा बनाई गई थी जिसकी वजह बताई की
“वे ऐसे ऐप्स पर रोक लगाते हैं जो उपयोगकर्ताओं को तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन को हटाने या अक्षम करने या डिवाइस सेटिंग्स या सुविधाओं को संशोधित करने में भ्रमित करते हैं, या जो उपयोगकर्ताओं को तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन को निकालने या अक्षम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।“
 इससे पता चलता है की भारत के लोग अब चाइना से अपने आपको दूर रखना चाहते है !




Tiktok Supported By China
Chinese App Tittok Supported By Google

केस २ – गूगल ने टिकटोक की रेटिंग हटाई
दिनांक 20 May 2020 को चाइना के हरकतों को देखते भारत की जनता अपने आप एक मुहीम चलाई और टिकटोक अपने अपने फोन से हटाना चालू कर दिया जिसकी वजह से मात्र 10-15 दिन में रेटिंग 1.3 हो गई ! फिर गूगल यहाँ वही किया बिना कुछ बताये टिकटोक की नेगटिव रेटिंग डिलीट करदी ! आज के समय उसकी रेटिंग 4.3 के पास है ! गूगल ने आठ लाख से ज्यादा वही रिव्यू डिलीट किये जो 1.0 के आस पास थे जिसकी वजह से रेटिंग ऊपर उठ गई ! अब भारत की जनता को समझना होगा की हर चीज भारत में बनी या भारत द्वारा बनाई गई ही ख़रीदे या इस्तेमाल करे



 गूगल चाइना को क्यों सपोर्ट कर रहा
असल में भारत में गूगल का इस्तेमाल हर तरह से होता है जैसे की गूगल ईमेल, गूगल ब्राउजर क्रोम, गूगल प्ले स्टोर, गूगल यूट्यूब और भी ! भारत में गूगल का व्यापार हर जगह खुला है जिससे गूगल को अब यहाँ कुछ करने की जरुरत नहीं है ! हर चीज का एक पहलु पैसा मतलब बाजार ! चाइना का बाजार जो अभी चाइना ने पाबंदी लगा रखी है लेकिन गूगल समझ रहा चाइना उसके लिए खोलेगा बस इसी इंतेजार और फायदे के लिए गूगल ऐसा कर रहा है ! अब समय है हर चीज में एक कंपनी की सर्विस ना इस्तेमाल करके अब अलग अलग सर्विस इस्तेमाल की जाये और पूरी तरह से एक कंपनी पर आधारित ना हो ! निचे कुछ वैकल्पिक चीजे भी इस्तेमाल करी जाये !

१- गूगल ईमेल की जगह भारत का अपना रेडिफमेल (यहाँ क्लिक करे )
२- गूगल सर्च इंजन की जगह बिंग (मिक्रोसाफ्त) का सर्च इंजन ( यहाँ क्लिक करे )
३- गूगल यूट्यूब की जगह भारत का अपना स्क्विस्क विडियो (यहाँ क्लिक करे ) 
४- टिकटोक की जगह भारत में सही करके मित्रों एप आ गई (यहाँ क्लिक करे )  

पिछले साल JUL 16, 2019 को अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने भी बोला था ‘अल्फाबेट इंक का गूगल चीनी सरकार का समर्थन करता है।'
 सबूत के यहाँ क्लिक केर 



Post Top Ad

Your Ad Spot