Kejriwal Order Cancelled By Delhi Governor
![]() |
(Photo Credit : Twitter @knowthenation) |
➨ केजरीवाल सरकार का काले आदेश
केस १ : दिल्ली के बाहर का भारतीय
दिनांक 06 Jun 2020, दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपनी राजनीती से बाज नहीं आ रही ये मै इस लिए नहीं बोल रहा इस लिए बोल रहा की एक ऑर्डर निकला जाता है की “दिल्ली द्वारा संचालित अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली का इलाज होगा इसमे कोई बाहरी से कहने का मतलब हरयाणा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश जैसे राज्य और साथ में दिल्ली के बोर्डर भी सील कर दिए !" सबूत केजरीवाल ट्वीट
केस २ : जब तक टेस्ट नहीं जबतक लक्षण दिखे ना
उसी समय केजरीवाल सरकार ने अपने अस्पतालों से बोला की दिल्ली के अंदर जो लोग रहते है उनके जब तक कोरोना टेस्ट नहीं होंगे जब तक उनमे कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते ! पूरा विश्व तुरंत कोरोना टेस्ट करने में लगा है लेकिन दिल्ली सरकार एक दम से ऐसा क्यों कह रही है !
![]() |
LT Delhi Order On Dt 08 Jun 2020 |
➨ उप राजपाल का ऑर्डर को रोका
दिनांक 08 Jun 2020, इस ऑर्डर में कहा गया था एक देश के भारतीय दूसरे राज्य में इलाज जा नहीं सकते और इलाज नहीं करा सकते ! ये संविधान का आर्टिकल 14 और 21 का उलंघन कर रहे थे जिसका दिल्ली के उप राजपाल ने उसको रोक लगा दी ! संविधान देश के हर नागरिक को कुछ मौलिक अधिकार दिए है जिसमे एक है स्वास्थ्य का अधिकार और दूसरा जीवन का अधिकार ! केजरीवाल सरकार संविधान को मानती नहीं सिर्फ चिल्लाती है संविधान के खिलाफ संविधान के खिलाफ !
Irresponsible Dpty CM Sisodia Tweet |
Irresponsible National Spokeperson Tweet |
➨ केजरीवाल सरकार और नेताओ द्वारा राजनीती चालू
दिनांक 08 Jun 2020, केजरीवाल के एक नेता और साथ में दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता और आम आदमी पार्टी का विधायक राघव चड्ढा ने एक फर्जी और बहकाने वाला ट्वीट किया जिसमे लिखा की
“एलजी द्वारा जारी बीजेपी प्रायोजित आदेश ड्रैकनियन, असंवैधानिक और लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। एलजी, अपने पत्र प्रमुख पर केवल कुछ पैराग्राफ लिखकर, लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार के मंत्रिमंडल के फैसले को पलट सकते हैं। इसके अलावा यह दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के लिए एक सम्भावना है”
सबूत राघव चड्ढा का ट्वीट
दिनांक 08 Jun 2020, दिल्ली के ही उप मुख्या मंत्री कहे जाने वाले ढोंगी मनीष सिसोदिया द्वारा एक ट्वीट जिसमे कहा गया की
दिनांक 08 Jun 2020, दिल्ली के ही उप मुख्या मंत्री कहे जाने वाले ढोंगी मनीष सिसोदिया द्वारा एक ट्वीट जिसमे कहा गया की
“बीजेपी की राज्य सरकारें PPE किट घोटालों और वेंटिलेटर घोटालों में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार सोच समझकर, ईमानदारी से इस डिज़ास्टर को मैनेज करने की कोशिश कर रही है. यह बीजेपी से देखा नहीं जा रहा इसलिए LG पर दबाव डालकर घटिया राजनीति की है.”
सबूत सिदोडिया का ट्वीट
Kejriwal Tweet |
➨ केजरीवाल के नेताओ का झूट
१- केजरीवाल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्डा अपने ट्वीट पर राजनीती के तहत उपराजपाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा !
२- राघव चड्डा ने जनता को ये बता रहा ये संविधान के खिलाफ है जबकि इनके ऑर्डर देश के हर नागरिक के मौलिक अधिकार का उलंघन कर रहे थे !
३- केजरीवाल और सिसोदिया अपने झूट में पड़के जाने में बीजेपी को बदनाम करने में लगे है ! जनता मर रही लेकिन इनको बीजेपी को बदनाम पहले करना है !
४- सिसोदिया और केजरीवाल टीवी और न्यूजपेपर के जरिये अपनी बड़ाई करने में व्यस्त है और जनता को बता रहे LG पर बीजेपी दबाव डाल रही जबकि देश के हर नागरिक को संविधानिक अधिकार है उसको तोड़ने में लगे थे इस ऑर्डर के जरिये !
५- संविधान के आर्टिकल 15 में बताया गया की इस अधर पर की वो भारतीय कहाँ रहता और उसका जन्म कहाँ हुआ है भेदभाव नहीं कर सकता ये सविधान के खिलाफ है ! केजरीवाल सरकार के दोनों ऑर्डर संविधान के आर्टिकल १४, १५ और २१ के खिलाफ थे इसलिए उप राजपाल ने इसको रोका !
६- संविधान के आर्टिकल ३५२ और ३६० के तरह आपातकालीन स्थिति में केंद्र सरकार के पास पॉवर है ना की राज्य के पास की वो कही भी लाकडाउन (मतलब आपातकाल) कहीं भी राज्य में गली में या कहीं लगा सकती है इसके तहत किसी की सरकार को भी पॉवर छीन सकती है ! राज्य सरकार तभी इसका इस्तेमाल कर सकता जाब केंद्र ने उसे अनुमति दी हो !
➨ कुछ केजरीवाल सरकार चुटिया बनाने के तरीके
सवाल १- ये कोरोना दिल्ली से बाहर जा रहा या बाहर से दिल्ली में आ रहा ?
जबकि उत्तरप्रदेश और बिहार में जो कोरोना मरीज (Migrant Worker) आ रहे वो दिल्ली से 65%, मुंबई से 30% आये और 5% अन्य राज्य से !
सवाल २- दो महीने में कोई काम नहीं हुआ ऊपर सारे बेड फुल हो गए ?
केजरीवाल टीवी पर आकार बोल रहा की “30000 बेड आपने तैयार दो महीने पहले ही कर लिए थे !”
आज का दिल्ली में कोरोना मरीज 30000 जिसमे एक्टिव 18000 ! सबूत ३०००० बेड्स का
सवाल ३- दिल्ली में मरीजो को बेड नहीं मिल रहे लेकिन दिल्ली सरकार टीवी पर आकार बोलती बहुत बेड है ! कहाँ गए वो बेड्स ?
केस १- एक बच्ची की तबियत बहुत खराब है उसका इलाज नहीं हो रहा ! विडियो सबूत
केस २- एक लड़के के पिता से अस्पताल ने पैसे भी ले लिए और हालत इतनी खराब बाहर कर दिया ! विडियो सबूत
केस ३- एनडीटीवी ने सीधे फोन मिला के चेक की गई और फर्जी एप दिखा रहे टीवी पर ! विडियो सबूत
केस ४- बिजनेसटुडे ने भी केजरीवाल की असलियत का भांडा फोड़ा जो वो खुद दो दिन पहले चिल्ला रहे थे टीवी पर की दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है ! विडियो सबूत
केस ५- गंगाराम की सच्चाई एक बेचारी मर चुकी है ! विडियो सबूत
सवाल ४- दिल्ली से जो प्रवाशी मजदूर गया है जिसकी दम पर दिल्ली चलता था वो किसकी जिम्मेदारी थी ? सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा मजदूरो के खाने पीने की जिम्मेदारी राज्यसरकारो की है ! अगर आपका पेट भरा है तो आप अपना घर क्यों छोड़ेंगे जरा जवाब दीजिए ? अब अगर दिल्ली वो मजदूर नहीं आएंगे तो क्या व्यापार दिल्ली का चलेगा ??
सवाल ५- दिल्ली में ज्यादातर लोग जो दूसरे प्रदेश के लोग रेह रहे है या तो वो यूपी के या बिहार के या पंजाबी है या मुस्लमान है ! पंजाबी और हरयांवी आप को वोट देता नहीं ! यूपी और बिहार को वापस भगा दिया तो क्या मुस्लमान के वोट के ये सब किया जा रहा ?
सवाल ६- पांच सालो से सिसोदिया और केजरीवाल चिल्ला रहे थे हमने अस्पतालों को बहुत बढिया कर दिया वर्ल्ड क्लास कर दिया ! लेकिन जब दिल्ली को जरुरत है तो उसकी पोल खुलती नजर आ रही ?
सवाल ७- सिसोदिया कह रहा दिल्ली में जो कोरोना मरीज बढेंगे उसका जिम्मेदार बीजेपी होगी या उपराजपाल होंगे चलो ठीक है लेकिन उत्तरप्रदेश में जो कोरोना मरीज बढे उसका जिम्मेदार केजरीवाल नहीं होगा जिसमे लाखो लोग को वापस भगाया ?
सवाल ८- चाँदबाग में दिल्ली पुलिस की चारशीट में आपकी पोल खुलती जा रही दिल्ली में दंगे होने के वक्त तक ताहिर हुसैन पार्टी ने हटाया नहीं गया और ऊपर से उसकी बात लगातार केजरीवाल और संजय सिंह से होती रही ! जिसके ऊपर दंगा कराने की केस चल रहा उसको तुम्हारा दूसरा नेता अमंतुल्ला खान मुस्लिम होने की वजह से फशाया जा रहा बोल रहा ! पार्टी ने अभी तक बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया ??
सवाल ९- जिस वोट के चक्कर में तुमने शाहीन बाग का समर्थन किया है और दंगे हुए है उसी वोट ने भारत के दो टुकड़े किये थे सन १९४७ ??
सवाल १० – हाई कोर्ट में आपकी सरकार ने लिखित में बताया की रोहिंग्या को सारी सुविधा दी जा रही है ! तो क्या देश की जनता मान ले दिल्ली पर रोहिंग्या का पहला हक है और उत्तर प्रदेश और बिहार वा अन्य राज्य का नहीं जिन्हें भगाया गया ??
➨ कुमार विश्वास जो आम आदमी पार्टी को खड़ा करने में मदद की उनके द्वारा ट्वीट देखिये क्या लिखा की
“अरे आप सब डाक्टर्स बिल्कुल बुरा मत मानिए ! आप बस पीड़ितों का इलाज करते रहिए प्लीज़ ! ज़िम्मेदारी का ठीकरा मोदी-केंद्र-MCD पर फोड़ते-फोड़ते इसबार थककर अपने निकम्मेपन का ठीकरा आप लोगों पर फोड़ दिया है बस ! चुनावों से ठीक पहले फ़िर माफी माँग लेगा ! आदत है इस आज़माए हुए नुस्ख़े की !”