<b>कांग्रेस ओर वामपंथी ने सेना ओर रा को लेके सरकार से किये सवाल - जरूर पढ़े सबके बयान</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jun 20, 2020

कांग्रेस ओर वामपंथी ने सेना ओर रा को लेके सरकार से किये सवाल - जरूर पढ़े सबके बयान

Why Congress And Communist Alway Stand With China Not Indian


Communist Sitaram Yechuri & Congress Rahul Gandhi
Communist Sitaram Yechuri & Congress Rahul Gandhi 
(Photo Credit : India Express)

 कांग्रेस और भारत के वामपंथी चाइना के खिलाफ नहीं बोलते
12 May : चाइना भारत का आमना सामना EconomicsTimes Global TimeS  

15 Jun : चीन ने रात में सोते समय कील लगी रोड से हमला किया जिसमे भारत के 20 जवान शहीद हो गए और 04 घायल हो गए लेकिन वहीँ हमारे वीर जवानों ने एकदम से हुए हमले में भी जवाब देते हुए 43 चाइना के जवान को मार गिराया और 07 घायल किये ! Dainik Jagran 

19 Jun 2020 :
प्रधानमंत्री द्वारा सभी विरोधी दल को बुलाया गया जिसमे कांग्रेस और सभी वामपंथी ने सेना और सरकार पर सिर्फ सवाल उठाये जबकि सभी दलों ने मोदी सरकार और सेना के साथ खड़े होने का सबूत दिया ! सभी अन्य (कांग्रेस और वामपंथी को छोड) ने प्रधानमंत्री के काम पर साथ दिया ! ANI 

रक्षामंत्री राजनाथ का जवाब : “कोई ख़ुफ़िया तंत्र का असफलत नहीं हुई !" ANI 

SHIVSENA उद्धव ठाकरे : “भारत शांति चाहता है, लेकिन यह कमजोरी नहीं है ! हमारी सरकार के पास जवाब देने की क्षमता है !ANI 

BJD के नेता नविन पटनायक : भारतीय सेना पर चीन के हमले को ‘कायराना हरकत’ बताया और इतिहास दोहराया गया ! केंद्र के पास उत्कृष्ट राजनीतिक विशेषज्ञ है और हमारे सैनिक दुनिया में सबसे बहादुर है जो राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने में संकोच नहीं करेंगे ! नविन पटनायक जी की सभी पार्टियों से अपील है की वे इस बंदू पर दोषारोपण ना करे ! हमें सरकार के साथ रहना चाहिए, पुरे देश को एक स्वर में बात करने की जरुरत है ! “भारत मजबूत है मजबूर नहीं ! हमारी सरकार में दम है की आंखें निकालकर हाथ में दे देगा !” ANI 

DMK के नेता स्टालिन : जब हम देशभक्ति की बात करते है तो हम एकजुट होते है ! स्टालिन ने चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के हालिया बयानों का भी स्वागत किया है ! ANI 

NCP के नेता शरद पवार : सैनिको ने हथियार चलाये या नहीं इसके मुद्दे अंतररास्ट्रीय समझौतों से होता है और हमें ऐसे संवेदनसील मामलो का सम्मन करने की जरुरत है ! ANI 

TMC ममता बेनर्जी : हम अपने जवानों के पीछे एकजुट है यह दर्शाता है ! हम दृढ़ता से सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़े है ! ANI 

SP नेता राम गोपाल यादव : चीनी सामान पर ३०० % ड्यूटी लगनी चाहिए और भारत चीन के लिए डम्पिंग ग्राउंड नहीं बन्ने देंगे ! राष्ट्र एक है, चाइना और पाकिस्तान की नियत सही नहीं है ! ANI 

TRS के चंद्रशेकर राव : कश्मीर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रदर्शित स्पष्टता और आत्मनिर्भर भारत के आवाहन ने चीन को नाराज कर दिया है ! ANI 

NPP के नेता कोनरड संगमा : प्रधानमंत्री उत्तरपूर्व में बुनयादी ढांचे में निर्माण पर काम कर रहे है और इसे जारी रखना चाहिए ! म्यांमार और बंगलादेश में चीन प्रायोजित गतिविधियां चिंताजनक है ! ANI 

JDU नितीश कुमार : पुरे भारत में चीन के प्रति गुस्सा है ! हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए ! हम साथ है ! पार्टियों को किसी की तरह की असमानता नहीं दिखानी चाहिए जिसका अन्य देशो द्वारा शोषण किया जा सके ! भारत को लेकर चीन का रुख जगजाहिर है ! भारत चीन को सम्मन देना चाहता था ! लेकिन चीन ने 1962 में क्या किया ? ANI 

SKM प्रेम सिंह तमांग : हमें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है ! अतीत में भी, जब रास्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है तो पीएम ने एतेहासिक फैसले लिए है ! ANI 

SAD सुखबीर सिंह बदल : स्थिति की सँभालने पर सवाल उठाने का सही समय नहीं है ! भारत पीएम के साथ है ! चीन को सन्देश दे की हम पीएम के साथ है ! ANI 

AAP केजरीवाल : उनकी पार्टी देश और सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है और उन्होंने चीन के खिलाफ कड़ी करवाई का अस्वासन दिया है ! (नोट आप नहीं बुलाया गया था क्युकी उनके सदस्य कम थे संजय सिंह राजनीती करने में व्यस्त है राष्ट्र के मुद्दे पर भी !) ANI 


सरकार या रा के खिलाफ 
Congress सोनिया गाँधी : इस मीटिंग ने देश की ख़ुफ़िया तंत्र पर ही सवाल उठाये और सेना द्वारा दिए गए जवाबो पर भरोसा नहीं ! हम कांग्रेस पार्टी में विश्वास करते है की 5 मई से 6 जून के बीच बहुमूल्य समय खो गया था, जिस दिन कोर कमांडरों की बैठक हुई थी। सवाल यह है की आगे क्या ? आगे का रास्ता क्या है ? और चीन वास्तविक नियत्रण रेखा पर मूल स्थिति में वापस आ जायेगा ! ANI 

CPI वामपंथी डी रजा : भारत को अपने गठबंधन में देश को खिचने के अमेरिकी प्रयासों का विरोध करना चाहिए !
 ANI 

CPM वामपंथी सीताराम येचुरी : सरकार को उच्चस्तरीय वार्ता शुरू करनी चाहिए ताकि सीमा पर शांति और शांति बनाये रखने के लिए LAC के स्पष्ट सीमांकन सहित कदम उठाये जाये ! ANI 

राहुल गाँधी ट्वीट से 
1- दिनांक 18 Jun को विडियो जारी करके पूछा की 
चाइना ने हिंदुस्तान के सत्रहीन सैनिको की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है ! मै पूछना चाहता हूँ इन विरो को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा ओर क्यों भेजा ! कौन जिम्मेदार है !
 Twitter 
2- दिनांक 20 Jun को एक ट्वीट किया फिर वही सवाल पूछा की
“प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है ! यदि भूमि चीनी थी १- हमारे सैनिक क्यों मारे गए ? २- वे कहाँ मारे गए थे ! " 


China Reality
(Photo Credit : Quora)

 कुछ पहले के कड़वे सत्य
1- सन 1962 को कांग्रेस के नेहरु सरकार के समय चीन ने ‘अक्साई चिन’ ( जो 37244 SqKm था ) पर कब्ज़ा किया तब नेहरु ने संसद में बयान दिया था की “अक्साई चिन में तिनके के बराबर भी घास तक नहीं उगती, वो बंजर इलाका है।Amarujala 

2- सन 2008 को कांग्रेस की सोनिया सरकार के समय चीन ने ‘तिया पंग्नक’ ओर ‘चब्जी वेली’ ( जिसकी लम्बाई २५० किलो मीटर की थी ) उसको भी कब्ज़ा करवा दियाTwitter  

3- सन 2008 को कांग्रेस की सोनिया सरकार के समय चीन ने ‘जोरावार्ट फोर्ट’ जो देम्जोक में था उसको खत्म कर दिया था ओर 2012 में चाइना ने वहां एक कॉलोनी १३ समेंट से बने घरों के साथ कब्ज़ा कर लिया ! Twitter 

4- सन 2009 के समय भारत का ‘दूम चूले’ (जो प्राचीन समय का व्यापार छेत्र था ) दुन्गती ओर देम्जोक के बीच वो भी सोनिया सरकार के समय चाइना ने कब्ज़ा कर लिया थाTwitter 



Photo Of Ladakh Share By Ladakh MP
(Photo Credit : Ladakh MP)

 सवाल भारत की जनता की तरफ से 
 सवाल १ :  जब पूरा देश चाइना की विश्तारवादी नीति के खिलाफ एक जुट होके लड़ रहा वाली कांग्रेस का सवाल उठाना ठीक है ??
 सवाल २ :  जब पूरी विरोधी पार्टी (तीन को छोडकर) प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है यहाँ तक सपा बसपा भी ! तो क्या कांग्रेस ज्यादा समझदार है या कांग्रेस के अंदर ज्यादा देशभक्ति है ??
 सवाल ३ :  कांग्रेस की सोनिया ओर राहुल गाँधी की पार्टी के संबंध चाइना की पार्टी के साथ है जैसा की कुछ दिन पहले इसका पता चला ! कांग्रेस की सोनिया गाँधी क्यों जानना कहती भारत सरकार का अगला कदम क्या होगा ?? देश को कैसे विश्वास होगा की कांग्रेस पार्टी कितनी इमानदार है चाइना के साथ नहीं मिली ??
 सवाल ४ :  कांग्रेस की सोनिया गाँधी बार बार भारत की ख़ुफ़िया तंत्र पर सवाल क्यों उठा रही ?? जबकि ये तंत्र को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ओर खुद मनमोहन देखते थे फिर इतना कम्जूर कैसे ??
 सवाल ५ :  वामपंथी डी राजा भारत ओर अमेरिका की रिश्ते के खिलाफ क्यों है ?? क्युकी चाइना के खिलाफ है ये रिश्ता इसलिए !
 सवाल ६ :  वामपंथी सीताराम येचुरी ये वही है जो १९६२ में चाइना का साथ दे रहे थे इन्हों ने प्रधानमंत्री से कहने की कोशिश की बातो से चाइना ओर भारत के मुद्दे सुलटाया जाया क्यों ?? क्युकी उधर चाइना जगह कब्ज़ा करता  रहे जैसे कांग्रेस शासन में करता रहा था !
 सवाल ७ :  कांग्रेस के घोषित राजा राहुल गाँधी सरकार से सवाल कर रहे की बिना हथियार भारतीय सैनिक वहां पहुच गए उसका जिम्मेदार कौन ?? अरे भाई कांग्रेस तुम्हारी माता जी ने कई संधि कर हस्ताक्षर किये उसी की वहां से २ km दोनों सैनिक हथियार नहीं ला सकते थे ! 
 सवाल ८ :  राहुल का दूसरा सवाल में पूछना चाहते की कहाँ मरे गए ओर क्यों ?? इससे बड़ा चुतिया भरा सवाल हो ही नहीं सकता ! जिसका जवाब भी कांग्रेस की सरकार की हरकत में छिपी है जो विदेश मंत्री ने जवाब दे दिया !
सवाल ९ :  सबसे बड़ा सवाल क्या ये सही समय है सवाल पूछने का ??



FM S Jaishankar Tweet Reply To RAhul Gandhi
Foreign Minister S Jayshankar Tweet Reply To Rahul Gandhi

 जवाब ८ :  दिनांक 18 Jun 2020 को जैसे विदेशमंत्री एस जयशंकर ने इसका जवाब दिया ट्विट्टर के जरिये ओर कहा की
“आइये हम तथ्यों को सीधा करते हैं। सीमा पर सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं, खासकर जब पद छोड़ते हैं। 15 जून को गालवान में उन लोगों ने ऐसा किया। लंबे समय से चली आ रही प्रथा (1996 और 2005 के समझौते के अनुसार) फेसऑफ के दौरान आग्नेयास्त्रों का उपयोग नहीं करना।“
इसका मतलब ये ये समझौते कांग्रेस ने किये थे जिसका आज हर्जाना भारत को भुकतना पड़ रहा लेकिन कांग्रेस अपनी राजनीती ना छोडकर फिर सरकार से सवाल !  Twitter 




I REQUESTED TO NATIONALIST, NOW CONGRESS TOTALLY WORK AS A ANTI NATIONAL. Please Unfollow Them
Don't give Vote To Them Any More



Post Top Ad

Your Ad Spot