प्रियंका गाँधी वर्सेस यूपी गवर्नमेंट पार्ट २
➨ प्रियंका वाड्रा और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच में बसों को लेके मुद्दे की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे !
Left : Rahul Gandhi & Right : Aditi Singh (Photo : IndiaTv) |
➨ कांग्रेस के ही लोगो ने पार्टी और प्रियंका पर सवाल उठा दिए है
दिनांक 20 May 2020, कांग्रेस की रायबरेली विधायक अदिति सिंह जो ड्यूक यूनिवर्सिटी से पढके वापस अपने पिता की सत्ता सँभालने हिनुद्स्तान आई ! बुधवार को अदिति सिंह ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गाँधी पर हमला किया है और एक ट्वीट किया की
"आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई। कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए,बार्डर तक ना छोड़ पाई,तब श्री @myogiadityanath जी ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।"
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
![]() |
Congress Leader Satyadev Tripathi (Photo : Twitter) |
"गंभीरता को ताक पर रखकर केवल प्रचार के लिए बसों का फर्जीवाड़ा करके पार्टी नेतृत्व जनता के बीच मजाक का पात्र बन गया है."दिनांक 22 Mar 2018, कांग्रेस के यही नेता सत्यदेव त्रिपाठी ने राहुल गाँधी को पत्र लिखा था की पार्टी में प्रदेश कांग्रेस के हालत सही नहीं है लेकिन यही कांग्रेस ने उनको नोटिस जारी करके बताया था की ये अनुशासनहीनता है !
सबूत के लिए यहाँ क्लिक करे
Raibarely MLA Aditi Singh (Photo : Dainik Jagran) |
➨ अदिति सिंह के बारे में क्यों प्रियंका गाँधी को दिक्कत हो गई
विधायक अदिति सिंह रायबरेली लोकसभा सीट के एक विधानसभा रायबरेली विधानसभा सीट से आती है ! इनके पिता "अखिलेश कुमार सिंह" रायबरेली विधानसभा सीट से 1993 से 5 बार जीत चुके थे जिसमे ३ बार कांग्रेस से, एक बार निर्दलीय और एक बार पीस पार्टी से ! 2017 में विदेश से आकार अदिति सिंह ने चुनाव जीता और विधायक बनी ! रायबरेली लोकसभा में पांच विधानसभा आती है बछरावां, हर्छंदपुर, रायबरेली, सरेनी और उचाहर ! इन पांचो सीट 2017 में कांग्रेस के हाथ में सिर्फ २ बची थी बाकि दो बीजेपी और एक सपा के साथ थी ! एक सीट हरचंदपुर की थी जिसको विधायक राकेश सिंह ने जीता था वो पहले ही कांग्रेस से बगावत कर चूका है ! राकेश सिंह के कुछ बयान
1. 16 May 2019, प्रियंका गांधी आती हैं और लोगों को लड़वाकर चली जाती हैं दिल्ली !
![]() |
Harchandpur MLA Rakesh Singh (Photo : Jansatta) |
अब आते है दूसरे विधायक अदिति सिंह जो सब सीटों में सबसे ज्यादा वोटो से जीती थी ! इन्ही की वजह से सोनिया गाँधी अपनी लोकसभा में बढ़त मिली १.५ लाख ऊपर की ! ये भी अपने कांग्रेस के खिलाफ बागवत कर चुकी है !
2. 06 Aug 2019, राज्यसभा की चर्चा के कांग्रेस के 370 के समर्थन का विरोध किया और कहा की "इसमे देश का हित है ना की राजनीती का मुद्दा"!
➨ प्रियंका गाँधी को इतनी सफाई क्यों देनी पड़ रही
कांग्रेस में प्रियंका गाँधी बहुत गुस्से में है अपने की सलाहकारों और नेताओ पर क्युकी एस मुद्दे में फसने के बाद उसके कांग्रेस के कुछ नेता की विरोध कर चुके ऊपर से कांग्रेस के बड़े नेता बचाओ में नहीं उतर रहे ! आपको याद होगा कुछ दिन पहले अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी पर आवाज उठाई थी तो पूरी कांग्रेस (अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, गुलाम नवी आजाद) जेल भेजना चाहता थे ! कभी सोचा ऐसा क्यों ! ऐसा वैसे गाँधी परिवार में कुछ तो चल रहा है ! प्रियंका गाँधी को अब लगने लगा की कमान अपने हाथ में लेने की जरुरत है ऐसी ओ देखते हुवे दिनांक May 21 2020 को एक ट्विट्टर पर विडियो जारी किया ! उसमे बताने की कोशिश कर रही थी हमने क्या क्या किया और क्या क्या करना चाह रही थी और एक इमोसनल बाते की है ! उसमे उन्हों ने बोला की हमने दो पहले 500 बसे भेज दिए थे लेकिन योगी जी ने इस्तेमाल नहीं किया ! वो 20000 लोग घर पहुच गए होते ! 1000 बसे हम देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इन्हों ने नहीं लिया इसलिए 92000 लोग सड़क पर चल रहे है !
➨ सामने आने की जरुरत क्यों पड़ी !
कांग्रेस में प्रियंका गाँधी बहुत गुस्से में है अपने की सलाहकारों और नेताओ पर क्युकी एस मुद्दे में फसने के बाद उसके कांग्रेस के कुछ नेता की विरोध कर चुके ऊपर से कांग्रेस के बड़े नेता बचाओ में नहीं उतर रहे ! आपको याद होगा कुछ दिन पहले अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गाँधी पर आवाज उठाई थी तो पूरी कांग्रेस (अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, गुलाम नवी आजाद) जेल भेजना चाहता थे ! कभी सोचा ऐसा क्यों ! ऐसा वैसे गाँधी परिवार में कुछ तो चल रहा है ! प्रियंका गाँधी को अब लगने लगा की कमान अपने हाथ में लेने की जरुरत है ऐसी ओ देखते हुवे दिनांक May 21 2020 को एक ट्विट्टर पर विडियो जारी किया ! उसमे बताने की कोशिश कर रही थी हमने क्या क्या किया और क्या क्या करना चाह रही थी और एक इमोसनल बाते की है ! उसमे उन्हों ने बोला की हमने दो पहले 500 बसे भेज दिए थे लेकिन योगी जी ने इस्तेमाल नहीं किया ! वो 20000 लोग घर पहुच गए होते ! 1000 बसे हम देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इन्हों ने नहीं लिया इसलिए 92000 लोग सड़क पर चल रहे है !
➨ सामने आने की जरुरत क्यों पड़ी !
सवाल १- 500 बस में 20000 लोग = 40 लोग प्रति बस, कभी 1000 बसों में 92000 मजदुर = 92 लोग प्रति बस सोसल डिसटेंस की वहत लगा दी ! हर बस में एक सीट पर एक लोग को बैठने पर 25 लोग से ज्यादा नहीं आ सकते फिर ?? हवाई हवाई नेता हो संख्या लुवाभ्ना लगता है !
सवाल २- सोनिया गाँधी ने घर से उन्ही की विधायक अदिति सिंह का हमला जो राहुल गाँधी के नजदीक बहुत है ! अदिति सिंह के खिलाफ कोई भी बड़ा नेता कांग्रेस का बयान तक नहीं दे रहा ?? योगी जी की इमेज को दाग लगाने की कोशिश करने के चक्कर में खुद के विधायक और मंत्री ने हमला कर दिया !
सवाल ३- ये चाल चली क्यों गई क्युकी जैसे ही राहुल गाँधी की टीम राहुल को देश में दिखने की कोशिश रही थी की मोदी सरकार शूट बूट की सरकार है उस एजेंडे को आगे बढाया ही जा रहा था फिर वैसे ही प्रियंका गाँधी ने उत्तरप्रदेश में योगी की इमेज खराब करने के १००० बसों का प्लान आगे बढ़ाते हुवे राहुल गाँधी की टीम के प्लान की हवा निकल दी और खुद भी बोल्ड हो गई !
सवाल ४- प्रियंका वाड्रा का गुस्सा अपने सलाहकार और नेताओ पर इसलिए है क्युकी १००० बसों के नंबर ड्राईवर नाम सही से नहीं ढूंड सकते तो आगे चलके देश को कैसे चलाओगे !
सवाल ५- उनके सलाहकारों द्वारा प्रियंका को गलत जानकारी भी दी गई की योगी सरकार ने बसे लखनऊ मंगवाई है !
सवाल ६- जैसे विडियो प्रियंका गाँधी बोल रही बीजेपी अपने झंडे लगवा ले बेनर लगवा ले ?? लेकिन ये क्यों नहीं बता रही उन बसों में कांग्रेस ने बहुत झंडे और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर रखी हुई थी ! राजनीती में सब जायज था लेकिन ये समय नहीं था !
उस समय मुख्यमंत्री योगी जी के खिलाफ बोलना वो भी जब उत्तरप्रदेश की जनता बोल रही योगी ने बचा लिया ! बसे तो पुरे देश बड़े बड़े लोग चलवा रहे है फिल्म इन्दुस्ट्री, हीरो और बड़े बड़े व्यापारी भी उनका नाम नहीं आ रहा ना वो बता रहे !