Muslim youth who threatened to kill Yogi was Arrested
Left : Criminal Kamran Ameen Khan & Right : CM Yogi Adityanath |
➨ धमकी कब दी गई सीएम योगी को
दिनांक 22 May 2020 को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में सोसल मीडिया हेल्प डेस्क को एक काल आई ! एक व्यक्ति उस कॉल में पुलिस को बताया की
इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई ! आईपीसी की धारा -505(1), 505(2), 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया ! थाने के इस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया की
"CM योगी मुस्लिम समाज के दुश्मन, वह बम विस्फोट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने जा रहा है!"
इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. गोमतीनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई ! आईपीसी की धारा -505(1), 505(2), 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया ! थाने के इस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया की
" यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसएप नम्बर पर 7570000100 पर मोबाइल नम्बर 8828453350 से गुरुवार रात 12:32 पर धमकी भरा मैसज आया! ट्रू कॉलर पर इस नम्बर को चेक करने पर लिखा आता है- हाय गॉय...जस्ट एबुसिंग...।'महाराष्ट्र एटीएस ने 23 May 2020 को मुंबई से उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ! महाराष्ट्र एटीएस ने यूपी एटीएस को आरोपी को सौंप दिया गया है ! आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड मांगी जाएगी ! एटीएस के अधिकारी ने बताया की
"पूछताछ में पता चला की उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है !"
➨ कौन है ये आदमी
इसका नाम 'कामरान अमीन खान' है जिसकी उम्र 25 साल है ! उसको 'चुना भट्टी थाना, मुलुंड के म्हाडा कॉलोनी' से पकड़ा गया ! वो झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था! अमीन ड्रग के नशे का भी आदी है!