<b>कश्मीरी जोड़ा एक आतंकी और सीएए के खिलाफ दिल्ली में</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 23, 2020

कश्मीरी जोड़ा एक आतंकी और सीएए के खिलाफ दिल्ली में

A Kashmiri Terrorist IsIs couple against the CAA

Terrorist Jahanzaib Sami & His Wife Hina Bashir Beigh
(Photo : ANI)

 कौन था ये जोड़ा 
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली "हिना बेग" ने कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की, पुणे यूनिवर्सिटी से एमबीए किया और नामी कंपनियों में एक के बाद एक काम किया ! 'हिना बेग' बेहद मॉडर्न लड़की थी ! 'जहानजेब वाणी' की परिवार श्रीनगर के शिवपुर में रहता है जो सेना की छावनी से सटा हुआ है ! 


Hina & Jahanzaib against Caa & also providing resources to Other Muslims or 
may be behind ANTI CAA Shaheen Bagh Protest in Delhi Between 14 December 2019 – 24 March 2020
 

 कब और कैसे बनी आतंकी 
साल 2015 में 'हिना बेग' का इस्लाम के प्रति पहला झुकाव तब हुआ जब 'हिना बेग' की मुलाकात अपने भाई 'जुबैर बेग' की पत्नी 'डलिया सचदेवा' से हुई जो एक हिन्दू थी ! 'हिना बेग' और 'डलिया सचदेवा' की मुलाकात में इस्लाम पर काफी बातचीत हुई ! इसके बाद 'हिना बेग' ने कई इस्लामिक किताबों को पढ़ना शुरू कर दिया ! मॉडर्न कपड़े पहनने वाली हिना उसके बाद हिजाब पहनने लगी और अचानक से हिना पूरी तरह बदल चुकी थी ! इसके साथ ही हिना ने जाकिर नाइक, साउथ अफ्रीका के मुफ्ती मेंक, मोहम्मद फैज औरंगाबाद के बयान सोशल मीडिया पर लगातार सुनना शुरू कर दिया ! इसके अलावा इस्लाम से जुड़ी बातों को जानने और समझने के लिए हिना ने फेसबुक पर 'स्कॉलर्स ऑफ हक' पेज को भी जॉइन किया था ! 

साल 2016 में'हिना बेग' ने सीरिया और आईएसआईएस के बारे में सुना और गूगल, फेसबुक पर आईएसआईएस के बारे में लगातार सर्च करना शुरू किया और पढ़ने लगी. इस दौरान हिना ने ये पाया कि कश्मीर की तरह सीरिया में भी कई ग्रुप (आतंकी संगठन) आपस में लड़ रहे हैं ! हिना ने आईएसआईएस के बारे में इतना पढ़ा कि उसकी फॉलोअर बन चुकी थी ! हिना सीरिया, इजरायल और फलस्तीन को लेकर इतने पोस्ट करने लगी थी कि फेसबुक ने उसकी आईडी 'Hinabeigh' को डिसेबल कर दिया था ! ऐसी साल हिना की फेसबुक पर 'जहानजेब' से बातचीत शुरू हुई क्योंकि दोनों ही इस्लाम के सलाफी/वहाबी विचारधारा के मानने वाले हैं और ऐसे ही पेज से जुड़े थे. बाद में हिना ने 'जहानजेब वाणी' से शादी सिर्फ इसलिए कर ली क्योंकि वो इस्लामिक स्टेट को फैलाना चाहती थी !

Jun 2019 में 'सामी' पुणे में एक कंपनी में काम कर्ता था ! इसी समय 'हिना बेग' की एक चचेरी बहन दिल्ली में रहती थी और उसका भाई यूके स्थित एक कंपनी में आईटी पेशावर के रूप में काम कर रहा था जिसका कार्यालय श्रीनगर में भी था ! इसी समय सामी पुणे से श्रीनगर भेजा गया कंपनी की तरफ से ! 

04 Aug 2019 को सरकार द्वारा पुरे कश्मीर और जम्मू में इन्टरनेट बंद कर दिया गया ! उसके कंपनी ने 'सामी' को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया

02 Sep 2019 को श्रीनगर छोड कर दिल्ली पंहुचा 'सामी' !

29 Sep 2019 को 'सामी' वापस श्रीनगर आके आ गया शादी करने के लिए !

06 Oct 2019 में हिना के इरादे इतने खतरनाक थे कि उसने सिर्फ आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने के लिए कश्मीरी मूल के 'जहानजेब' से शादी की थी. 'हिना बेग' 'जहानेजब वाणी' का साथ पाने के बाद और कट्टर हो गई थी ! वह सोशल मीडिया पर लगातार कश्मीर और सीरिया को लेकर भड़काने वाले मैसेज करने लगी थी. नतीजा ये हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने उसकी आईडी डिलीट कर दी. जिसके बाद हिना के पति जहानजेब ने अमेरिका का एक वर्चुअल नंबर जनरेट किया और हिना को दिया, जिसके जरिये हिना ने फिर से टेलीग्राम पर नई आईडी बनाई और लगातार सीरिया में मौजूद आतंकियों के अलावा कट्टरपंथियों से बातचीत करने लगी ! टेलीग्राम पर ही हिना की बातचीत कश्मीर की सादिया से शुरू हुई. सादिया वही महिला थी जिसे कश्मीर में पुलिस ने आतंकी जाकिर मूसा से लिंक होने के आरोप में पकड़ा था. बाद में काउंसलिंग करके उसे छोड़ दिया था. सादिया और हिना लगातार कश्मीर में आईएस का नेटवर्क फैलाने पर बात करते थे ! सादिया कश्मीर में आईएसआईएस के हेड वकार से शादी करना चाहती थी. वकार ने जब शादी से इनकार किया तो सादिया आईएसआईएस के विरोध में खड़ी हो गई और अल कायदा से जुड़े कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन गजवत उल हिंद का समर्थन करने लगी थी ! हिना जानती थी कि उसका पति जहानेजब आईएसआईएस और आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान) के आतंकियों के संपर्क में है. जो भारत में मौजूद हैं और सक्रिय हैं. हिना सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कट्टरपंथियों को तलाशने लगी. उनसे बातचीत करने लगी और उसके बाद उन सभी से संपर्क बनाकर अपने पति जहानजेब से संपर्क करवाने लगी. जहानजेब उन सभी की ब्रेन ट्रेनिंग करने लगा और इस्लामिक स्टेट खुरासान मॉड्यूल के लिए भर्ती करने लगा ! आतंकी बेस तैयार करने के बाद दिल्ली में बड़े हमले की प्लानिंग थी !

21 Oct 2019 को 'सामी' और 'हिना' वापस दिल्ली लौट गया किराये के फ्लेट में ! 

08 Mar 2020 03:30AM को दिल्ली पुलिस ने एन दोनों को 'जामिया नगर' के किराये के माकन से गिरफ्तार कर लिया ! दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया की
"इनके घर से 'सीएए' के खिलाफ लोगो को भडकाने की सामग्री मौजूत थी जिन्हें जब्त कर लिया गया !" 
फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए कर रही है! राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 153 ए के तहत विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए मुकदमा चलाया गया था। , और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत !

09 Mar 2020 की सुबह उनके पिता 'अब्दुल सामी वाणी' (जिनका मवेशी चारा का उत्पादन करने की एक विनिर्माण इकाई के मालिक है साथ में उसी माँ एक सेवानिवृत्त निजी स्कूल शिक्षक हैं) ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी ! अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि
"वानी इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल में शामिल होने से पहले लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा रहे एक पाकिस्तानी संचालक के संपर्क में था और युवा कश्मीरियों को उग्रवाद में भर्ती कराने में अहम भूमिका निभाता था।"
उनके परिवार के अनुसार
"वानी आमतौर पर कश्मीर संघर्ष के बारे में चर्चा करने में उदासीन थे।" लेकिन सामी ने कहा कि, "दुनिया भर के कई मुसलमानों की तरह, वह सीरिया की स्थिति से पीड़ित था। वहाँ क्या हो रहा है इसके बारे में दुखी होना सामान्य है, यह गलत नहीं है !" 
15 Mar 2020 को DCP, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस, प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा कि
"दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के सदस्य थे और गैर-मुस्लिमों के खिलाफ नफरत की अपनी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे और इस तरह मुसलमानों को गैर-मुस्लिमों को मारने के लिए भी उकसा रहे थे। दंपति ने इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार करने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक, थ्रेमा, सुरेशपॉट, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कई गुमनाम खाते बनाए थे। वे नए सीएए को लेकर भारत सरकार के खिलाफ सामग्री भी प्रसारित कर रहे थे।"
 सबूत 

नोट : भारत में मुस्लिम ही ऐसा क्यों करने में लगे है कौन गेंग या कंपनी इसके पीछे है जो ब्रेन वाश करने में लगी है !


Post Top Ad

Your Ad Spot