ट्रंप ने दोस्ती निभाई दान दिए वेंटिलेटर कोरोना की महामारी के बीच
Left : PM Modi & Right : President Trump |
(Photo : News18)
➨ दिनांक May 16 2020, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निजी ट्विट्टर अकाउंट से एक ट्वीट किया और बताया की
English :
"I am proud to annouce that the United States will donate ventilators to our friends in India. We stand with India and @narendramodi during this pandemic. We're also cooperating on vaccine development. Together we wil beat the invisible enemy !"
हिंदी :
"मुझे ये कहते हुवे गर्व महसूस हो रहा है की अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. हम इस महामारी के दौरान भारत और पीएम मोदी के साथ खड़े है ! हम टीके को विकसित करने पर भी सहयोग कर रहे है ! मिलकर हम इस ना दिखने वाले दुश्मन को हरा देंगे !"
President Trump Tweet (Photo : Twitter) |
➨ कल के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात हुई है ! ट्रंप ने कहा की
"इस साल के अंत तक कोरोना का टिका विकशित होने की संभावना है ! में कुछ समय पहले भारत से लौटा हूँ और हम भारत के साथ मिलकर काम कर रहे है ! अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में है और जिन लोगो की बात कर रहे उनमे से कुछ टीका विकशित करने में लगे हुवे है ! बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता !"हलाकि अधिकारिक सूत्र के अनुसार, अमेरिका ने उम्मीद जताई है की इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाज़ार में उपलब्ध हो सकता है ! इसका जवाब पीएम मोदी ने भारत की तरफ से ट्विट्टर से दिया की
English :
"Thanks You DonaldTrumpThis pandemic is being fought collectively by all of us. In such times, it's always important for nations to work together and do as much as possible to make our world healthier and free from corona"
हिंदी :
"धन्यवाद आपका डोनाल्ड ट्रंपयह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है ! ऐसे समय में राष्ट्रों को एक साथ काम करने और हमारी दुनिया को स्वाथ्य बनाने और कोरोना से मुक्त करने के लिए हमेशा संभव है !"
PM Modi Reply Tweet (Photo : Twitter) |
➨ लेकिन अधिकारिक सूत्र के अनुसार अभी उसकी संख्या नहीं बताई गई है ना अमेरिका की तरह से और ना भारत की तरफ से ! अमेरिका भारत को करीब २०० के आस पास मोबाइल वेंटिलेटर दान देने का फैसला किया है ! ये अगले तीन सप्ताह में भारत पहुच जायेगा ! एक मोबाइल वेंटिलेटर की कीमत १० लाख बताई जा रही है जिसमे ट्रांसपोर्ट अलग से है ! अमेरिका भारत से अपनी दोस्ती निभा रहा है जैसे की भारत ने पिछले महीने ५ करोड़ हाईद्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट भेजी थी जिसकी अमेरिका को जरुरत थी ! आज भारत को वेंटिलेटर की जरुरत पड़ सकती तो वो अमेरिका भेज रहा !