अमित शाह की बीमारी की अफवाह फ़ैलाने वाले चार मुस्लिम गिरफ्तार
➨ दिनांक 09 May 2020, तीन चार दिनों से केंद्रीय गृह मंत्री "अमित शाह" के स्वास्थ के बारे में अफवाह फैलाई गई ! उसमे कहा जा रहा था की "अमित शाह की तबियत ठीक नहीं है", "उनको बोन कैंसर है", "वो अस्पताल में भर्ती है", "अब ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रेह पाएंगे" और भी फर्जी अफवाह फैलाई जा रही थी क्युकी कुछ दिन से गृहमंत्री सोशल मीडिया पर या टीवी पर नहीं आ रहे थे ! उसके बाद क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया! जिसमे दो भावनगर से और दो अहमदाबाद से ! इन चारो के नाम है
१- फिरोज खान
२- सरफराज़
३- सज्जात अली और
४ - शिराज हुसैन !
इनके खिलाफ "सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी) (पहचान की चोरी के लिए सजा) और 66 (डी) (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके व्यक्ति द्वारा धोखा) के तहत मामला दर्ज किया गया है" ! आगे बताया की इन लोगों ने "के एस न्यूज" नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमे मोबाइल नंबर 9824257461 भी दिया गया था ! इस नंबर से इन्हों ने ट्विट्टर पर फेक अकाउंट बनाया जिसका नाम "गृहमंत्री अमित शाह" के नाम पर ! इस अकाउंट के जरिये फेक मेसेज ट्वीट किया !
१- फिरोज खान
२- सरफराज़
३- सज्जात अली और
४ - शिराज हुसैन !
इनके खिलाफ "सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी) (पहचान की चोरी के लिए सजा) और 66 (डी) (कंप्यूटर संसाधन का उपयोग करके व्यक्ति द्वारा धोखा) के तहत मामला दर्ज किया गया है" ! आगे बताया की इन लोगों ने "के एस न्यूज" नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था जिसमे मोबाइल नंबर 9824257461 भी दिया गया था ! इस नंबर से इन्हों ने ट्विट्टर पर फेक अकाउंट बनाया जिसका नाम "गृहमंत्री अमित शाह" के नाम पर ! इस अकाउंट के जरिये फेक मेसेज ट्वीट किया !
![]() |
HM Amit Shah (Photo : Twitter) |
➨ इसको देखते हुवे अमित शाह ने खुद ट्विट्टर पर आके एक ट्वीट करके उन अफवाहों को खत्म कर दिया ! अमित शाह जी ने कहा "मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश" !
उसके साथ एक फोटो लगी थी जिसमे लिखा था
"पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढंत अफवाहें फैलाई है ! यहाँ तक की कुछ लोगो ने मेरी म्रत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है !
देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया ! जब यह मेरे संज्ञान में आया तोह मैंने सोचा की यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहे, इसलिए मैंने कोई स्पष्ट नहीं किया !
परन्तु मेरी पार्टी के लाखो कार्यकर्ता और मेरे सुभचिंतक ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैन नज़रंदाज नहीं कर सकता ! इसलिए मई आज स्पष्ट करना चाहता हूँ की मई पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मुझे कोई बीमारी नहीं है !
हिंदू मान्यताओ के अनुसार ऐसा मन्ना है की इस तरह की अफवाह स्वस्थ को और मजबूत करती है ! इसलिए मै ऐसे सभी लोगो से आशा करता हूँ की वो यह व्यर्थ की बाते छोडकर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे !
मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मै आभार व्यक्त करता हूँ ! जिन लोगो ने ये अफवाहें फैलाई है उनके पार्टी मेरे मन में कोई दुर्भावना या दोष नहीं है !
आपका भी धन्यवाद ! -
अमित शाह " !
उसके साथ एक फोटो लगी थी जिसमे लिखा था
"पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढंत अफवाहें फैलाई है ! यहाँ तक की कुछ लोगो ने मेरी म्रत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है !
देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया ! जब यह मेरे संज्ञान में आया तोह मैंने सोचा की यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहे, इसलिए मैंने कोई स्पष्ट नहीं किया !
परन्तु मेरी पार्टी के लाखो कार्यकर्ता और मेरे सुभचिंतक ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैन नज़रंदाज नहीं कर सकता ! इसलिए मई आज स्पष्ट करना चाहता हूँ की मई पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ और मुझे कोई बीमारी नहीं है !
हिंदू मान्यताओ के अनुसार ऐसा मन्ना है की इस तरह की अफवाह स्वस्थ को और मजबूत करती है ! इसलिए मै ऐसे सभी लोगो से आशा करता हूँ की वो यह व्यर्थ की बाते छोडकर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे !
मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मै आभार व्यक्त करता हूँ ! जिन लोगो ने ये अफवाहें फैलाई है उनके पार्टी मेरे मन में कोई दुर्भावना या दोष नहीं है !
आपका भी धन्यवाद ! -
अमित शाह " !
Case 2:
➨ दिनांक 02 Feb 2020, को कोरोनावायरस को लेके सोशल मीडिया पर भ्रामक फर्जी खबरे फैला रहे थे ! उसके बाद केरल की वामपंथी सरकार के स्वस्थ मंत्री के के सैलजा ने चेतावनी और कहा "लोग भ्रामक जानकारी साझा करते हैं और कोरोनोवायरस संदेह के लिए घर संगरोध में रोगियों की पहचान प्रकट करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी " ! केरल पुलिस ने उन लोगो पर भी नज़र रखे हुवे थी और "चार लोगो को गिरफ्तार किया त्रिसूर जिले से जहाँ से देश का पहला कोरोना पीढित निकला था " ! उनकी पहचान
१- मूनुपीडिका से शफी
२- पेरिंजनम से सिराजुद्दीन
३- पज़्ननूर से सबरी
४- कोल्लम से अनीश गोर्ज के रूप में की गई है। ये तीनों मुस्लमान और एक क्रिश्चियन था !
१- मूनुपीडिका से शफी
२- पेरिंजनम से सिराजुद्दीन
३- पज़्ननूर से सबरी
४- कोल्लम से अनीश गोर्ज के रूप में की गई है। ये तीनों मुस्लमान और एक क्रिश्चियन था !
SOURCE : Click Here