<b>बसपा मायावती का कांग्रेस पर हमला </b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 23, 2020

बसपा मायावती का कांग्रेस पर हमला

Mayawati attacks Congress, talks like two side


BSP Mayawati Ji
(Photo : Twitter)


 बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर किया हमले पर हमला ! कोरोना महामारी के समय प्रियंका और कांग्रेस द्वारा खेल खेला जा रहा था ! दो मुहा राजनीती को मायावती ने हमला कर पोल खोल दी ! मायावती जी ने कांग्रेस की प्रियंका पर बसों की राजनीती पर भी हमला किया और बहुत सारे ट्वीट किये

दिनांक 22 May 2020 सुबह 09:03

पहले ट्वीट किया जिसमे लिखा की
"राजस्थान की कांग्रेसी सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवा-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से 36.36 लाख रुपए और देने की जो माँग की है वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखःद।"


दूसरा ट्वीट किया जिसमे लिखा की
"लेकिन कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय?"


दिनांक 23 May 2020 दोपहर 12:30

पहले ट्वीट किया जिसमे लिखा की
"आज पूरे देश में कोरोना लाॅकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गाँव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?"


दूसरा ट्वीट किया जिसमे लिखा की
"वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लाॅकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है। कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता।"

Post Top Ad

Your Ad Spot