Exposed Kejriwal government does not consider Sikkim as part of India
![]() |
CM Arvind Kejriwal (Photo : Amarujala) |
दिनांक 23 May 2020 को केजरीवाल सरकार ने महामारी के समय लगातार विज्ञापन दे रही अपनी सरकार को बधाई दे रही उसी में एक विज्ञापन हिंदुस्तान न्यूजपेपर और भी अखबारों को भी दिया गया ! आज के दिन दिल्ली के एडिसन में पेज नंबर चार पर दिया गया था ! उसमे एक कालम था पात्रता का जिसमे पॉइंट नंबर एक में लिखा गया था की
"भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या सिक्किम का प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो !"
जिसका मतलब सिक्किम भारत का हिस्सा नहीं है ! सोसल मीडिया पर लोगो ने इसका जवाब माँगा शाम होते होते पोस्ट वायरल होने लगी लोगो का गुस्सा थमता नहीं दिखा रहा किसी ने सिकयत गृहमंत्री, किसी ने सिकायत एलटी की गई !
"भारत का नागरिक हो या भूटान, नेपाल या सिक्किम का प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो !"
जिसका मतलब सिक्किम भारत का हिस्सा नहीं है ! सोसल मीडिया पर लोगो ने इसका जवाब माँगा शाम होते होते पोस्ट वायरल होने लगी लोगो का गुस्सा थमता नहीं दिखा रहा किसी ने सिकयत गृहमंत्री, किसी ने सिकायत एलटी की गई !
![]() |
Sikkim Secretary SCGupta Letter |
दिनांक 23 May 2020 05:15PM को सिक्किम के मुख्यामंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ट्वीट के जरिये देश को बताया की
"दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न प्रिंट मीडिया में प्रकाशित इस विज्ञापन में सिक्किम के साथ-साथ भूटान और नेपाल जैसे देशों का उल्लेख है। सिक्किम 1975 से भारत का हिस्सा रहा है और एक सप्ताह पहले ही राज्य दिवस मनाया गया। सिक्किम भारत का एक हिस्सा है और यह तय नहीं किया जाना चाहिए कि यह निंदनीय है और मैं दिल्ली सरकार से इस मुद्दे को सुधारने का अनुरोध करूंगा।"साथ में सिक्किम मुख्य सेक्रेटरी एस सी गुप्ता ने केजरीवाल के सचीव को भी चिट्टी लिखी है उसकी कॉपी निचे लगी है !
Delhi Lt Tweet (Photo : Twitter) |
दिनांक 23 May 2020 07:55PM को एलटी दिल्ली ने तुरंत दिल्ली सरकार को आदेश दिया की
"नागरिक सुरक्षा निदेशालय (मुख्यालय) के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जो कुछ पड़ोसी देशों के समान सिक्किम पर गलत संदर्भ देकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करता है। ऐसे घोर दुराचार के लिए जीरो टॉलरेंस! आपत्तिजनक विज्ञापन को वापस लेने के लिए तुरंत निर्देश भी दिया गया है।"
CM Kejriwal Tweet (Photo : Twitter) |
दिनांक 23 May 2020 08:03PM को दिल्ली के सुपर सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट एलजी के ट्वीट के बाद की
"सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है। ऐसी त्रुटियों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। विज्ञापन वापस ले लिया गया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।"
➨ कुछ सवाल जनता की तरफ से
१- केजरीवाल सरकार सिक्किम को भारत का हिस्सा नहीं मानती ??
२- अगर मानती है तो गलती कैसे हुई जब खुद दिल्ली के सीएम बहुत बहुत पढ़े लिखे है तो ??
३- अगर अच्छा काम तो केजरीवाल ने किया और गलती तो अधिकारी ने की उसको सस्पेंड करदो बस ??
४- जब पहले गवर्नर ने उसको निलंबित किया तो ट्वीट करके क्या बताने की कोशिश ??
५- अधिकारी का नाम जनता को बताये ??