FIR On Sonia Gandhi, Pankaj Punia Arrested & Aditi Singh Suspended
![]() |
Haryana Congress Leader Pankaj Punia (Photo - Zeenews) |
➨ कांग्रेस के हरयाण से नेता पंकज पुनिया हिंदू के खिलाफ सारी सीमा लाँघ गए
दिनांक 2० May 2020, जैसा की अपने सुना है प्रियंका गाँधी और योगी सरकार में तना तानी चल रही थी पत्राचार, बहेसबजी सब चल रही थी लेकिन ना बीजेपी की तरफ से किसी गलत सब्दो का इस्तेमाल हुआ प्रियंका गाँधी के लिए ना प्रियंका गाँधी ने गलत सब्द इस्तेमाल किये योगी जी के लिए ! लेकिन कांग्रेस का वही चरित्र जीत ना पाना और उल्टा सीधा गाली बकना कहीं हिन्दुओ को कहीं संघी को ! एक कांग्रेस के नेता पंकज पुनिया है जिन्हों ने 19 May 2020 को प्रियंका गाँधी और उत्तरप्रदेश सरकार के बीच में एक ट्वीट किया जिसमे कहा गया की
"कांग्रेस सिर्फ मजदूरो को अपने खर्च पर उनके घर पहुचना चाहती थी ! बिष्ट सरकार ने राजनीती शुरू की ! भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते है ! ये कब्र ने निकालकर लाशो का बलात्कार करने वाले लोग है ! बेटियों के सामने पैंट उतारकर जय श्री राम के नारे लगते हुवे हस्तमैथुन करने वाले लोग है !"उसके बाद पंकज पुनिया ट्विट्टर और फसबूक पर इसका ज्यादा विरोध देख ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन किसी की धार्मिक संस्कृति पर हमला करोगे उसको धार्मिक आहत पहुचोगे उसके माफ़ी मांग लोगे ये जनता अब सुनने वाली नहीं !
पहली FIR मधुबन पुलिस स्टेशन हरयाणा में एक आदमी ने पंकज पुनिया के खिलाफ लिखवा दी ! हरयाण पुलिस के आईटी विभाग ने भी सोसल नेटवर्क पर नजर बनाये हुवे थी तो तुरंत एक्शन में आते ही उसे करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया ! इनके ऊपर धारा 153A (विभिन्न भावनाये), 295A (धार्मिक भावनाये), 505-2 (स्वर्जनिक सरारत) और IT-67 (दुश्मनी को बढ़ावा देना) लगी है ! सबूत
दूसरी FIR लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था ! लखनऊ साइबर क्राइम सेल इस पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग कर रही थी। ट्वीट के खिलाफ लोगों के गुस्से को देखते हुए साइबर क्राइम सेल के दरोगा सुरेश गिरी ने पंकज पुनिया के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। सबूत
तीसरी FIR में लखनऊ के गोमतीनगर में अधिवक्ता हेमचंद्र जोशी ने भी पंकज पुनिया के खिलाफ थाने में तहरीर दी है ! पुलिस मामले की जाँच चालू कर दी है ! सबूत
चौथी FIR में नोइडा के सेक्टर ३९ में थाने में दी गई है ! मकदमा धारा 295ए, 500, 505, 153ए और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन भी कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच के लिए पंकज पुनिया को हरियाणा से नोएडा लेकर आएगी। सबूत
![]() |
FIR Against Fake Congress Tweet |
➨ सोनिया गाँधी के खिलाफ झूट फ़ैलाने पर FIR
दिनांक 21 May 2020 को कर्नाटक के शिवमोगा में एक शिकायतकर्ता ने कांग्रेस की सोनिया गाँधी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी ! सिकायतकर्ता वकील प्रवीण कुमार ने कहा गया की
"कांग्रेस ने @INCIndia से 11 May को किये गए ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार पर आधारहीन और झूठे आरोप लगाये !"उसमे आगे कहा गया की
"पीएम इन फंडों के आनंद के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं। "प्रवीण ने दावा किया कि
"यह पीएम की प्रतिष्ठा के लिए गलत और हानिकारक था। सागर में पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव के लिए जिम्मेदार बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।"आपको याद आया ऐसे ही कांग्रेस ने पुरे देश में एक पत्रकार को धमकाने के लिए २०० से ज्यादा FIR दर्ज कराइ थी ! उसमे बोलने की आज़ादी नहीं होनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस को बोलके आज़ादी चाहिए और FIR वापस ले क्यों ! कांग्रेस ने FIR अर्नब के खिलाफ २०० वापस ली क्या ! उसके कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने
"मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखकर पूछा है कि प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक वकील द्वारा शिकायत के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर एक एफआईआर को वापस लिया जाए।"सारी प्रतिष्ठा सिर्फ सोनिया गाँधी की है अर्नब की नहीं थी ना पीएम मोदी की ना उत्तरप्रदेश योगी जी की ! अभी तक राज्य सरकार ने अभी तक शिवकुमार के पत्र पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। सबूत
MLA Aditi Singh, Raibareily |
➨ कांग्रेस नेता अदिति सिंह का सच बोलने कर निलंबन
दिनांक 21 May 2020 को कांग्रेस की नेता अदिति सिंह के सच बोलने पर कांग्रेस पार्टी ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया है ! दूसरी तरह रायबरेली के कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहता है की
"सदर विधायक अदिति सिंह को पहले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जा चूका है ! हमारी पार्टी उन्हें कांग्रेस का विधायक ही नहीं मानती। उन्होंने पार्टी का कहना ना मानकर हमेशा पार्टी लाइन से हटकर काम किया, जो कि गलत है।"क्यों नहीं मानती क्युकी उसने सच बोल दिया पार्टी सच बोलने का अधिकार नहीं ! सबूत
प्रियंका गाँधी, पंकज पुनिया और अदिति सिंह के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे