<b>केजरीवाल सिसोदिया और विरोधी की पैसे को लेकर गन्दी राजनीती </b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 31, 2020

केजरीवाल सिसोदिया और विरोधी की पैसे को लेकर गन्दी राजनीती

Kejriwal Sisodia & Opposition Playing Dirty Politics


Kejriwal Doing For Publicity
Kejriwal & Manish Doing Everything For Publicity
(Photo Credit : Google)

➨ केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मांग
दिनांक May 31 2020 

Kejriwal & Sisodia Playing Politics
Arvind & Sisodia Tweet
(Photo : Twitter)

01:10PM को दिल्ली सरकार के सुपर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया की
"मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपए की राशि की माँग की है.  कोरोना व लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन क़रीब 85% नीचे चल रहा है. केंद्र की ओर से बाक़ी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है !"
01:14PM को दिल्ली सरकार के सुपर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा की
        "केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे !"


 कुमार और अन्य नेताओ द्वारा चुटकी
Kapil Mishra Asking Question
Kapil Mishra 1st Tweet
(Photo : Twitter)

01:14 PM बीजेपी की कपिल मिश्रा ने अपने ट्विट्टर अकाउंट से लिखा की 
"तो करोड़ो रूपये विज्ञापनों में क्यों फूंक रहे हो? परसो हर चैनल में 14 मिनट का केजरीवाल का विज्ञापन था - एक दिन में 25 करोड़ रुपये फूंके ! हर रोज सिर्फ अखबारों में 2-3 करोड़ के विज्ञापन, टीवी पर रोजाना 4-5 करोड़ रुपये के विज्ञापन, पैसे नहीं हैं तो ये बर्बादी क्यूँ ?"


Vishwas Attacking Kejriwal
Kumar Vishwas Attack Kejriwal
(Photo : TwitteR)

01:45PM पूर्व आप के नेता और कवी कुमार विश्वास ने उसपर चुटकी लेते हुए ट्वीट के जरिये कहा की
"लाखों Cr की चुनावी-रेवड़ियाँ, टैक्सपेयर्स के हज़ारों Cr अख़बारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआँ बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं Man’s shoe !" 


Ramesh Asking Question To Kejriwal

02:40PM को एक नेता रमेश बिधुरी ने भी सवाल खड़े किये और कहा की
"मनीष सिसोदिया जी क्या चैनलों के द्वारा मदद माँगी जाती है ? अब आप सरकार है धरना मंडली नही, दिल्ला बजट 39000Cr था जो केन्द्र की GST के बाद 65000Cr हो गया कहाँ है पैसा, सैलरी के पैसे विज्ञापनों, खुद को चैनलों पर दिखाने व वोट के लिए मौलवीयों मे बाँट दिया क्या? सेवा करो राजनीति नही !" 

02:45PM को बीजेपी के कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया और लिखा की
"इन्हें और पैसे चाहिए ! सारे पैसे नशे में उड़ा दिए ! टीवी पर सुबह शाम सिर्फ खुद का चेहरा देखने का नशा, अखबारों में सिर्फ खुद की फ़ोटो का नशा, रेडियो पर सिर्फ खुद की आवाज का नशा ! विज्ञापनों में करोड़ो अरबों फूंक कर नशे में मस्त केजरीवाल कह रहे हैं कर्मचारियों की सैलरी का पैसा ख़तम !"


Kejriwal Tweet Dt 03 Dec 2019
03 Dec 2019
केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट किया गया था की हमने पांच सालो में खर्चे बढ़ाये स्चूल्स, हॉस्पिटल वाटर और पॉवर में और साथ में हमारी बचत भी ज्यादा हुई है ! ये इसलिए हुआ क्युकी दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक इमानदार की सरकार है !"


➨ जब हरयाणा सरकार तो पैसे की कमी हुई
दिनांक 15 April 2020 को हरयाणा के मुख्यमंत्री महोहर लाल खट्टर ने प्रेस को बताया की 
"हमारा राजस्व कोरोना महामारी की वजह से घटकर 1600 crore रह गया है इसलिए राजकोषीय संकट से निपटने के लिए राज्य ने अप्रैल में 5000 करोड़ और मई में 2000 करोड़ रुपये उधार बैंक से लिए है ! यह वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संविदात्मक कर्मचारियों को मजदूरी, ग्रामीण विद्युतीकरण और घरेलू सब्सिडी, और ब्याज और ऋण के भुगतान पर हर महीने 6,200 से 7,500 करोड़ रुपये के बीच कुछ भी खर्च करता है।"



 सवालो के कठघरे 
१- जब दिल्ली राज्य में पैसे की दिक्कत आ रही थी तो इनके करोड़ के १४ -१४ मिनट के विज्ञापन टीवी, ४ पेज के विज्ञापन न्यूजपेपर पर करने की क्या जरुरत थी ??
२- अगर राजस्व समझ नहीं पाए तो ये दिल्ली सरकार के केजरीवाल और मनीष की असफलता है ??
३- जब हरियाणा सरकार को पैसे की कमी होती है तो बैंक से लोन लेते है लेकिन केजरीवाल और विरोधी सरकारों की दिक्कत होती जनता के नाम पर राजनीती करते है ??
४- दिल्ली सरकार के पास 65000 करोड़ था तो 5000 करोड़ की आवश्यता कहाँ पढ़ गई ??
५- जब 03 Dec 2019 को खुद बता रहे थे चिल्ला चिल्ला के बचत बहुत हुई है खर्चे करने के बाद भी इमानदार की सरकार तो लाकडाउन में गया कहा सारा पैसा जो भींक मांगे की जरुरत पड़ गई ??



➨ पहले के कुछ कारनामे
१- आपको याद होगा किस तरह केजरीवाल 2019 के पहले मोदी की किस तरह छवि खराब करने में लगे रहते थे !

२- केजरीवाल ने पाकिस्तान पर आर्मी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल खड़े किये थे !

३- 2014 में केजरीवाल को ये भरोसा हो गया था की प्रधान मंत्री भी बन सकते है लेकिन बनारस में खुद मोदी के खिलाफ हार गए थे और देश में ४३४ केंडिडेट खड़े किये जिसमे ४१७ की जमानत जब्त हो गई थी !

४- 2014 और 2019 दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी !

५- सब फ्री पानी फ्री, बिजली फ्री, बसे फ्री, यात्रा फ्री जब सब फ्री करेंगे और ऊपर से हर दिन करोडो खर्चा कर विज्ञापन पर तो बचेगा कहाँ ! अब जेब खली हुई तो राजनीती करलो ! अपना घर भी इसी तरह से चलाते हो तब पहले अपने घर को मजबूत करते हो तब खर्चे बढ़ाते हो लेकिन दिल्ली तुम्हारा घर थोड़ी जनता मरे तो मरे अब राजनीती करो केंद्र के ऊपर बंधा फोडो !

६- जनवरी और फरवरी २०२० में याद होगा केजरीवाल सरकार ने मौलाना की सलारी 18000रु और साथी को 16000 रु हर महीने दिए जा रहे जो पहले 6000रु और 9000रु था !

७- केजरीवाल के पार्षद ताहिर हुसैन द्वारा कराया दिल्ली में दंगा, उसके घर और फेक्टरी से पेट्रोल बम और तेजाब की बोतले मिली जो दंगे करने में इस्तेमाल हुई विडियो भी देखा गया ! जिसमे जाँच में पता चला संजय सिंह से ताहिर हुसैन की दंगे के समय लगातार बात होती रही !

८- शाहीन बाघ में १०० दिनों तक धरना था और उसका समर्थन करना !
 
९- जामिया इस्लामिया, जेएनयू के धरना !

Post Top Ad

Your Ad Spot