Not Key Decision Maker & Only Supporting The Maharashtra Govt
![]() |
Left : Rahul Gandhi & Right : Prof Ashish Jha (Photo : Opindia) |
➨ केस १ : हम समर्थन की सरकार चला रहे
दिनांक 26 May 2020 को कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेस रखी गई थी जिसको राहुल गाँधी द्वारा जवाब और सवाल कर रहे थे ! एक सवाल किया गया जिसमे पूछा गया की
"कोरोना महामारी को लेकर कहा महाराष्ट्र में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है !"
इसको लेकर राहुल गाँधी का जवाब सुन कर आप भी समझ जायेंगे की
"कोरोना महामारी को लेकर कहा महाराष्ट्र में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है !"
इसको लेकर राहुल गाँधी का जवाब सुन कर आप भी समझ जायेंगे की
English :
"i would like to differentiation here. we are supporting the government in maharashtra but we are not the key decision maker in maharastra. we are key decision maker in punjab, chattisgarh, rajasthan and pondicheri. there is difference between running a government and supporting government."
हिंदी :
"मै यहाँ अंतर बटता चाहता हूँ ! हम महाराष्ट्र में सरकार का समर्थन कर रहे है लेकिन हम महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण निर्णय निर्माता नहीं है ! हम पुंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पोंदुसरी में महत्वपूर्ण निर्णय निर्माता है ! सरकार चलाने और समर्थन करने वाली सरकार के बीच अंतर है !"लेकिन राहुल गाँधी सीधे सीधे बोल गए महाराष्ट्र में मेरी नहीं शिवसेना की सरकार है ! बाहर से समर्थन का मतलब बिना मंत्री पद लिए होता है !
महाराष्ट्र में सरकार तीन दलों की है ! एक शिवसेना, दूसरा शरद पवार और तीसरा कांग्रेस ! दिनांक 28 Nov 2019, को शिवसेना ने कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस के साथ गटबंधन करके सीएम बने ! महाराष्ट्र सरकार अपने आपको महा विकास अघाड़ी सरकार बोलती है मतलब सब राज्य में हिस्सेदार है ! कांग्रेस के १० मिनिस्टर, नेशनल कांग्रेस के १२ मिनिस्टर और शिवसेना के १० मिनिस्टर ! इस सरकार में सबसे ज्यादा अहम मंत्रालय कांग्रेस के पास है ! निम्न इस प्रकार है :
१- अशोक चवन : पब्लिक वर्क मंत्रालय
२- बालासाहेब थोरात : रेवेन्यू मंत्रालय
३- नितिन राउत : उर्जा मंत्रालय
४- असलम शेख : कपडा, मछली, पोर्ट मंत्रालय
राहुल गाँधी का विडियो क्लिक करे
राहुल गाँधी का विडियो क्लिक करे
➨ केस २ : वक्सीन कब आयेगी
दिनांक 27 May 2020 को राहुल गाँधी ने विडियो चीनी एप ज़ूम के माध्यम से वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों आशीष झा से बात की ! इसका विडियो एएनआई ने अपने ट्विट्टर अकाउंट से अपडेट किया और उसमे बताया गया ! विडियो में राहुल गाँधी ने आशीष झा से सीधा सवाल किया की
"ये भैया बताइए की वक्सीन कब आयेगी ?"
आशीष झा सकपका कर बोले की
"ये भैया बताइए की वक्सीन कब आयेगी ?"
आशीष झा सकपका कर बोले की
"विकास के तहत कम से कम दो-तीन टीके हैं, जो आशाजनक लग रहे हैं। उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि कौन काम करेगा, वह बहुत आश्वस्त थे कि अगले साल तक एक टीका आएगा। "
➨ सवालो का घेरा
१- कांग्रेस के राहुल गाँधी महाराष्ट्र बढते कोरोना मरीज के जवाब देही से भाग रहे है क्या ??
२- जवाबदेही से भागने के चक्कर में सत्ता की मलाई के साथ अब समर्थन की सरकार बता रहे है ??
३- महाराष्ट्र में पूरा ठीकरा शिवसेना के ऊपर फोड़ने की तैयारी है क्या ??
४- एक्सपर्ट दवाई बना रहा है की बताएगा कब आएगी ??
५- ऐसे बेतुके जवाब वाले को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाना चाहती ??
६- अगर राहुल गाँधी की पूरी टीम के पास लाकडाउन फेल बचाने का तरीका है तो महाराष्ट्र, राजस्थान पुंजाब को क्यों नहीं बता रहे ??
६- अगर राहुल गाँधी की पूरी टीम के पास लाकडाउन फेल बचाने का तरीका है तो महाराष्ट्र, राजस्थान पुंजाब को क्यों नहीं बता रहे ??