<b>प्रियंका और उत्तरप्रदेश का क्या माजरा बसों को लेके (Part 1)</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 20, 2020

प्रियंका और उत्तरप्रदेश का क्या माजरा बसों को लेके (Part 1)

प्रियंका और उनकी आईटी टीम गरीबो का मजाक उड़ा रही 

Left - Cm Yogi & Right - Priyanka Gandhi
(Photo : NationalHerald)

 कब क्या क्या हुआ 
दिनांक 16 May 2020 04:29PM, कांग्रेस प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्विट्टर अकाउंट से एक ट्वीट किया और आज्ञा मांगी की इजाजत दे ! उसमे लिखा साथ में फोटो लगाई लैटर की
"आज यूपी सरकार को पत्र लिखकर कांग्रेस की तरफ से १००० बसे चलाने की अनुमति मांगी है! रोज होती दुर्घटनायें, असहनीय पीड़ा, अमानवीय हालात! हमारे कामगार भाई बहन और उनके बच्चे संकट के दौर में गुजर रहे है ! मैंने सरकार से पहले भी अपील की है की कृपया बसे चलाकर पैदल चल रहे मजदूरों को घर पहुचाये ! केवल आज के ही दिन में ३ भीषण दुर्घटनाये घाट गई ! ये मजदूरों को अकेले छोड देने का वक्त नहीं है ! आशा है उत्तर प्रदेश के साकारात्मक जवाब आयेगा "

May 16: Letter To UP Govt By Priyanka

दिनांक 17 May 2020, उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कोन्फेरेंस में कहा की
"कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा कथित तौर पर राजनीतिक पूंजी बनाने की कोशिश कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी मुद्दे से एक राजनीतिक पूंजी बनाने की कोशिश कर रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की सीमा पर बसें भेजने की मांग करते हुए कहा कि वह लॉजिस्टिक्स की अवधारणा को नहीं समझती हैं। वह विशुद्ध रूप से क्षुद्र राजनीति में लिप्त हैं ! कांग्रेस पार्टी लागत वहन करेगी ! प्रवासी श्रमिक यूपी से नहीं बल्कि पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से आ रहे हैं। इन राज्यों में या तो कांग्रेस या उसके सहयोगियों का शासन है। अगर वह रसद समझती है, तो बसों को उन राज्यों में रखा जाना चाहिए, ताकि वे उन्हें फेरी लगा सकें। दुर्भाग्य से, वह अपने स्वयं के सीएम को नहीं बता सकती हैं और इसलिए वह यूपी सरकार पर उंगली उठा रही हैं। इससे मामलों की खराब समझ का पता चलता है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने 400 से अधिक ट्रेनों की बुकिंग की है, जबकि 11,000 राज्य बसें दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को लाने में लगी हुई हैं। स्वास्थ्य के उचित प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, प्रत्येक प्रवासी कर्मचारी को 15 दिन का राशन और 1,000 रुपये आकस्मिक खर्चों को पूरा करने के लिए दिए जाते हैं। इसके अलावा, उनके गांवों में पहुंचने के बाद, यूपी सरकार उन्हें नौकरी देगी !कांग्रेस पार्टी उनके लिए गाजीपुर (गाजियाबाद) और नोएडा सीमाओं से 500 बसें चलाना चाहती थी क्या कांग्रेस कमेटी पूरे खर्च को वहन करेगी। "
May 17 - Priyanka Gandhi 1st Tweet 

May 17- Priyanka Gandhi 2nd Tweet 

May 17 - Priyanka Gandhi 3rd Tweet

दिनांक 17 May 2020, इसके बाद कांग्रेस की महारानी प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किये बहुत से की और साथ में विडियो लगाया एक रह चलते गरीब मजदूर का 
"यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है। हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा। मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए !" 
फिर दूसरा ट्वीट किया उसमे बताने की कोशिश की गई की बसे तैयार है और आगे पढ़िए 
"हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों की संख्या में राष्ट्र निर्माता श्रमिक और प्रवासी भाई-बहन धूप में पैदल चल रहे हैं। परमीशन दीजिए @myogiadityanath जी, हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए"
फिर एक ट्वीट लिखा साथ में एक विडियो घर बैठे रिकॉर्ड किया (कितना टाइम है इन लोगो के पास) वो भी डाला 
"आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए।" 
May 18- Sachiv Anivash Letter To Priyanka

दिनांक 18 May 2020, को उत्तर प्रदेश के सचिव अनिवाश कुमार अवस्थी ने एक लैटर जारी किया प्रियंका गाँधी को और उसमे कहा गया की 
"क्रपया मु मुख्यामंत्री जी को संबोधित श्रीमती प्रियंका गाँधी के पत्र dt 16 May 2020 का सन्दर्भ लेने का कष्ट करे ! इस संबंध में आपसे यह कहना है की प्रवासी मजदूरो के संधर्भ में आपके प्रस्ताव को स्वीकार किया जाता है ! अतएब अविलम्ब एक हज़ार बसों की सूची चालक / परिचालक का नाम और अन्य विवरण सहित उपलब्ध कराने का कष्ट करे जिससे इनका उपयोग प्रवासी श्रमिकों की सेवा में किया जा सके !"

दिनांक 18 MAy 2020 11:40PM, ऐसा कांग्रेस की तरफ से बोला गया की प्रियंका गाँधी के सचिव को रात में उत्तर प्रदेश की तरफ से मेल आया उसमे कहा गया की
"विरोधी पार्टी को सुबह १० बजे तक लखनऊ में बसे भेज दे !" 
रात दो बजे सचिव ने फिर उनसे कहा
 "खाली बसों को लखनऊ भेजना "अमानवीय" और "गरीब विरोधी मानसिकता का उत्पाद" था जब हजारों कार्यकर्ता यूपी की सीमाओं पर एकत्रित होते हैं। आपकी सरकार की यह मांग राजनीति से प्रेरित लगती है। ऐसा नहीं लगता है कि आपकी सरकार हमारे मजदूर भाइयों और बहनों की मदद करना चाहती है जो एक आपदा का सामना कर रहे हैं !"
May 19 - Sachiv Avinash Letter To Priyanka

दिनांक 19 MAy 2020 10:30AM,
का सुबह का जवाब उत्तरप्रदेश के सचिव अविनाश अवस्थी द्वारा कहा गया की
"19 मई को आपके पत्र के अनुसार, आपने लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की है और उन्हें गाजियाबाद और नोएडा में उपलब्ध कराना चाहते हैं। अतः ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को ५०० बसे १२ बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करे ! जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को तदनुसार निर्देशित किया गया है ! गाजिअबाद में जिला प्रशासन द्वारा सभी बसों को रिसीव किया जायेगा और उसका उपयोग करेगा ! कृपया गाज़ियाबाद में कोसंबी बस अड्डा और साहिबाबाद बस अड्डा में बसे उपलब्ध कराने का कष्ट करे ! इसके अतिरिक्त ५०० बसे नोइडा में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को एक्पोमार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराने का कष्ट करे ! सम्बंधित जिलाधिकारी बसों का परमिट, फिटनेस, इन्स्युरेंस आदि के अभिलेख वा चालक के लिसेंस तथा परिचालक के अभिलेख चेक कर बसों का उपयोग तत्काल करेंगे, यह निर्देश दे दिए गए है !"

➨  उसके बाद कांग्रेस के रात भर में जैसे तैसे बसों के नंबर इकट्टा करके राज्य सरकार को दिए गए ! राज्य सरकार को इसमे कुछ गलत लगा तो सरकार जाँच करवाने के लिए आरटीओ को भेज दी और जाँच के बाद पता चला जो १००० बसे के नंबर दिए गए उसमे 
31 से ज्यादा के नंबर ऑटो व थ्री व्हीलर के नंबर 
69 से ज्यादा के नंबर ट्रक और लोडर के नंबर
70 से ज्यादा के कोई रिकॉर्ड ही नहीं 
02 से ज्यादा के दो बार सूची में दिए गए 
59 वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गई है
29 वाहनों का बीमा समाप्त हो गया है
कांग्रेस के तरफ से अजय कुमार लालू, आराधना और प्रमोद तिवारी ने वार किये और राज्य सरकार की तरफ से पलट वार करते हुवे सिद्धनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने किया ! दिनेश शर्मा ने कहा की
"प्रियंका मजदूरो को पहले राजस्थान से आ रहे बसे मोहिया क्यों नहीं कराती !" 
ऐसा देख मायावती जी ने अपने ट्विट्टर अकाउंट से कहा
"अगर कांग्रेस के वाकई में १००० बसे है तो उसे तुरंत लखनऊ भेजना चाहिए ! कांग्रेस को बसे लखनऊ भेजने में कतई देरी नहीं करनी चाहिए क्युकी यहाँ भी श्रमिक भरी संख्या में इंतेजार कर रहे है !"
May 19 - Priyanka Gandhi Tweet
दिनांक 19 May 2020 07:06PM, को उसके बाद ट्विट्टर पर फसता देख प्रियंका गाँधी ने ट्विट्टर पर एक ट्वीट फिर किया
"उप्र सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जाँच में सही पायीं गईं। ऊँचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है। इधर दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुँच रही हैं। कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए! हम आपको कल 200 बसें की नयी सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे। बेशक आप इस सूची की भी जाँच कीजिएगा। लोग बहुत कष्ट में हैं। दुखी हैं। हम और देर नहीं कर सकते।"
RTO Officer After Enquiry 
 उसी दिन उत्तरप्रदेश ने झूट बोलने के खिलाफ उप पुलिस में FIR कांग्रेस के संदीप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के खिलाफ प्रवाशियो को स्थानांतरित करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बसों से संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज की ! यूपी पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं संदीप सिंह और अजय लल्लू पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। उनके द्वारा यूपी सरकार को सौंपी गई बसों की सूची के बाद यह मामला दर्ज किया गया था जिसमें कई अन्य वाहन जैसे ऑटो-रिक्शा, एम्बुलेंस, ट्रक आदि शामिल थेयूपी पुलिस ने बताया की
आगरा के पास यूपी की सीमा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई गई बसों को भी रोक दिया था, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों के अनुसार हमें जिन अनुमतियों की आवश्यकता थी, उन्हें प्राप्त किए बिना बसें चलाई गईं।
Congress Leader Pankaj Punia Tweet
दिनांक 19 MAy 2020 06:38PM, को ऐसे करते हुवे कांग्रेस के एक नेता पंकज पुनिया अपनी मर्यादा भूलकर सरकार और हिन्दुओ को गलत बोला ! उसने बोला की
"कांग्रेस सिर्फ मजदूरो को अपने खर्च पर उनके घर पहुचना चाहती थी ! बिष्ट सरकार ने राजनीती शुरू की ! भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते है ! ये कब्र ने निकालकर लाशो का बलात्कार करने वाले लोग है ! बेटियों के सामने पैंट उतारकर जय श्री राम के नारे लगते हुवे हस्तमैथुन करने वाले लोग है !" 
दिनांक 20 MAy 2020 को जो बसे भेजी गई थी उनके ड्राईवर प्रियंका गाँधी को और राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे क्युकी उनको खराब खाना दिया जा रहा ! पांच सितारा घरों में रहने वालो के लिए गरीब ड्राईवर भी कुछ नही है ! ऊपर से ड्राईवर या कांग्रेस ने कोई पास नहीं दिखाया इसलिए सील कर रहे है ! महामारी अधिनियम के तहत ! कांग्रेस चिल्ला रही उनके पास है लेकिन दिखा नहीं रहे है 
https://www.youtube.com/watch?time_continue=48&v=M11ut4lqkqc&feature=emb_logo
https://www.youtube.com/watch?v=2zbLm8XPg7E


 सवाल की झड़ी 
१- क्या ये मान लिया जाये की कांग्रेस नेता पंकज पुनिया जैसे लोगो की गन्दी भाषा पर ना बोलकर उसका समर्थन कर रहे है ??
२- राजस्थान के निजी बस ओपेरटर को मुफ्त में दबाव देकर भेजना सही है ??
३- क्या कांग्रेस के लिस्ट को बिना जांचे बिना इन्स्युरेंस फर्जी नंबर के भेजना सही लगा ??
४- जब मजदूर राजस्थान महाराष्ट्र पुंजाब दिल्ली से आ रहे तो क्यों वहां नहीं भेजी जा रही बसे ??
५- क्या कांग्रेस चाहती है बिना जाँच ये मजदूर बार्डर से गांव पंहुचा दिए जाये ?? उसके बाद इसका जिम्मेदार कौन होगा ??
६- क्युकी योगी सरकार ने २३ करोड़ की आबादी वाले राज्य में भी कोरोना के पीड़ित इतने कण्ट्रोल में है अन्य कांग्रेस राज्य पुंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान में ज्यादा कोरोना मरीज है जवाब देही नहीं बन पा रही ?? निचे आज के आंकड़े दिए है !
७- क्या कांग्रेस का जनाधार ऐसी झुटो की वजह से जो खत्म हो रहा उसको भुनाने की कोशिश कर रही ???


CORONA UPDATE
 Political Party  State   Total
Case 
 Total
Death 
 Total
Recovery 
 Total Active
 Cong + Maharastra  37136 1325 9639 26172
 ADIMK Tamil Nadu    12448 85 4895 7468
 BJP Gujarat 12141 719 5043 6379
 Aap Delhi 11088 176 5192 5720
 Congress  Rajasthan 5952 143 3373 2436


 Part 2 के लिए यहाँ क्लिक करे 

 प्रियंका गाँधी का ट्वीट May 16 क्लिक करे 
 प्रियंका गाँधी का पहला ट्वीट May 17  क्लिक करे 
 सिद्धार्थनाथ सिंह की प्रेस कोन्फेरेंस May 17 क्लिक करे 
 प्रियंका गाँधी का दूसरा ट्वीट May 17  क्लिक करे 
 प्रियंका गाँधी का तीसरा ट्वीट May 17  क्लिक करे 
 प्रियंका गाँधी का एक और ट्वीट क्लिक करे 
 May 18 की कांग्रेस की न्यूज क्लिक करे 
 May 19 के बाद की न्यूज क्लिक करे 
बसों की डिटेल के लिए "हिंदुस्तान न्यूजपेपर Dt 20 May 2020"
प्रियंका गाँधी का ट्वीट अपने बचाओ में क्लिक करे 

Post Top Ad

Your Ad Spot