राहुल गाँधी और अभय थिप्से क्यों बचाना चाहते नीरव मोदी को ब्रिटेन में
Ashok Gehlot, Rahul Gandhi With Abhay Thipsey |
➨ पहले भगोड़े नीरव मोदी के बारे में जानते है ! नीरव मोदी की शादी "एमी मोदी" से हुई जो जन्म से "न्यू यार्क अमेरिका" की रहने वाली थी ! नीरव मोदी के मामा "मेहुल चौकसी" थे कंपनी के मालिक ! नीरव मोदी के ऊपर हजारो करोड़ का लोन ना देने का आरोप है ! भगोड़ा नीरव मोदी कब से भगा और विदेश में क्या हुआ !
Jan 01 2018, हिरा व्यापारी नीरव मोदी देश छोड कर भाग गया !
Jan 23 2018, नीरव मोदी जानेवा में पोज देते हुवे दिखाई दिए !
Mar 09 2019, टेलीग्राफ न्यूज चेनल ने लन्दन में नीरव मोदी को बेनकाब किया !
Mar 20 2019, भारत सरकार के आग्रह पर नीरव मोदी गिरफ्तार कर लिया गया !
➨ नीरव मोदी के ऊपर ब्रिटेन में केस चल रहा है ! कांग्रेस के बड़े बड़े नेता प्रधान मंत्री के ऊपर आरोप लगा रहे थे ! कांग्रेस द्वारा मोदी पर झुटा आरोप सबूत के साथ !
Mar 16 2019, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेरा द्वारा कहे शब्द निचे सबूत क्लिक करे
"'आज' विश्व नींद दिवस 'है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी यह बताएगी कि कैसे पीएम मोदी यानी' देस का चौकीदार 'और उनकी सरकार सोती रही और' छोटा मोदी 'यानी नीरव मोदी की नींद उड़ गई।"
Mar 09 2019, कांग्रेस के एक और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा सबूत क्लिक करे
"भगोड़े नीरव मोदी को लंदन में 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने और 10,000 पाउंड की जैकेट पहने हुए देखा गया है । पहले बैंकों से 23,000 करोड़ रुपये लूटे, फिर बिना किसी चेक के देश से भागे, सीबीआई और ईडी का मज़ाक उड़ाया और फिर 75 करोड़ रुपये के फ्लैट में एक आरामदायक घर बनाया। (नरेंद्र) मोदी वहां हैं, इसलिए यह संभव है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीरव मोदी और उनके चाचा मेहुल चोकसी की पसंद के लिए एक "बैंक फ्रॉडस्टर्स सेटलमेंट कंपनी" चला रहे हैं !"
Mar 10 2019, राहुल गाँधी ने ट्विट्टर पर लिखा सबूत क्लिक करे
"ब्रिटेन में नीरव मोदी का हालिया वीडियो दोनों के बीच असमान समानता दिखाता है क्योंकि दोनों का मानना है कि वे कानून से ऊपर हैं"।
Mar 20 2019, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिये लिखा सबूत क्लिक करे
"बाड़ा मोदी ने छीन लिया, छोटा मोदी बच गया" !
Mar 20 2019, कांग्रेस के महाराज राहुल गाँधी ने कहा सबूत क्लिक करे
"चौकीदार चोर है' या ' चौकीदार चोर है'! "
➨ बीजेपी द्वारा कांग्रेस का झूट का फर्दाफाश
May 14 2020, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से क़ानूनी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर दो विडियो के साथ दो लेख लिखे उनमे से एक की सबूत क्लिक करे
"बम्बई और इलाहाबाद उच्च नियालय के एक पूर्व जज अभय थिप्से नीरव मोदी के बचाव में गवाह बने ! ऐसी ठोश संदिग्ध परिस्थितियों मौजूत है की हम यह कह सकते है कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने में लगी है! "
और दूसरा सबूत क्लिक करे
"कांग्रेस नीरव मोदी को क्यों बचाना चाहती है? हम कांग्रेस के इस प्रयास की भर्त्सना करते हैं और देश को विश्वास दिलाते हैं कि इसमें कांग्रेस को सफल नहीं होने देंगे।"
![]() |
Britain Court Witness (Photo : Tribune) |
➨ ब्रिटेन की कोर्ट में
May 14 2020, नीरव मोदी धोकाधडी के मामले ब्रिटेन की कोर्ट में सुनवाई चल रही है ! ब्रिटेन की कोर्ट ने एक विडियो चलाया जिसमे नीरव मोदी की कम्पनीयों से जुड़े सिर्फ नाम के निवेशको ने आरोप लगाया है की उन्हें चोरी के आरोप में फ़साने और जान से मारने तक की धमकियाँ दी जा रही थी ! सीबीआई ने नाम के इन निवेशको का वीडियो ब्रिटेन की अदालत को सौपा था ! इस सप्ताह सुनवाई के दौरान कोर्ट में दिखाए गए विडियो में छह भारतीयों को सुना जा सकता है ! इस केस कांग्रेस के नेता और पूर्व जज अभय थिप्से ने ब्रिटेन में नीरव मोदी को बचाने की कोशिश की ये में नहीं कह रहा ! पहले देश के कानून मंत्री कह रहे और अब कोर्ट की केस फाइल बता रही क्या कहा कांग्रेस के नेता अभय थिप्से ने ! उसके बाद ब्रिटेन के जज ने कोरोना के चलते Sep तक शिफ्ट कर दिया है ! पूरी पड़नी हो तो निचे क्लिक करे सबूत क्लिक करे
➨ कौन है ये पूर्व जज "अभय थिप्से"???
Mar 17 2011, को बोम्बे हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में सपत ली !
Feb 25 2013, को बेस्ट बेकरी केस में 17 में से 9 को ही सिर्फ दोषी ठहराया था ! जबकि उच्च अदालत ने सिर्फ ४ को सजा सुनाई बाकि ५ लोग छुट गए उनको फसा रहा था हिंदू होने की वजह से ! सबूत क्लिक करे
May 09 2015, सलमान खान को फुटपाथ पर सोने वाले लोगो पर नशे में गाड़ी चढाने वाले केस में इन्ही जनाब ने जमानत एक दिन में ही दे दी थी ! सबूत क्लिक करे
May 02 2016, को इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया !
Feb 14 2018, को जनाब हाई कोर्ट से कह रहे फर्जी एनकाउंटर केस को फिरसे देखो ! ये जनाब हमेशा से सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर को फर्जी घोषित करने में लगे थे ! सबूत क्लिक करे
Jun 13 2018, को पूर्व हाई कोर्ट के जज अभय थिप्से ने कांग्रेस की सदस्यता लेली वो भी राहुल गाँधी से मुलाकात के बाद ! अशोक चवन ने ये न्यूज कन्फर्म की थी ! उन्हों ने कांग्रेस को ज्वाइन की "सांप्रदायिक ताकतों और सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए"! सबूत क्लिक करे
Aug 13 2019, को ये जनाब और पूर्व आईजी एस एम् मुशरिफ के साथ पुणे में बुक लॉन्च की थी जिसके शीर्षक था "ब्राह्मणवादियों ने बमबारी की, मुसलमानों ने फांसी लगाई" ! ये वो मुस्लिम मुशरिफ है जो हमेशा हिंदू को अन्तंक्वादी बताने में लगा रहता है इसकी बहुत सारी बुके है उनसे में एक २६/११ ! सबूत क्लिक करे
=> ऐसे बहुत केस है जिसमे ये हर बार हिन्दुओ के खिलाफ ही करता रहा बहुत लंबी स्टोरी है अधिक जानकारी के लिए सबूत क्लिक करे
➨ सवाल का झुण्ड है दो मुहा कांग्रेस से
१- राहुल गाँधी ने आजतक नहीं कहा की नीरव मोदी की पार्टी में नहीं जाते थे ??
२- कांग्रेस हमेशा से पूर्व जस्टिस रज्जन गोगोई को लेके सवाल उठती रही है की जज को राजनीती में नहीं आना चाहिए लेकिन खुद हाई कोर्ट के जजो (अभय थिप्से) को पार्टी में लती है क्या गलत नहीं ??
३- क्या ब्रिटेन में इनके मेम्बर द्वारा नीरव मोदी को क्लीन चिट् दे दी क्यों ?? इसका मतलब कांग्रेस नीरव मोदी के साथ ??
४- कांग्रेस के नेता फिर क्यों नहीं समझाते नीरव मोदी चोर नहीं बैंक की गलती थी फिर राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी, उनके भाड़े के टट्टू और उनकी आई टी सेल वाले को समझाओ सब बोलते रहते सब मोदी चोर है और चिल्लाते है ?? चिट् भी मेरी पट भी मेरी
५- क्या देश के दुश्मनों के साथ या हिंदू राष्टवादी के खिलाफ है कांग्रेस ??