<b>चीनी लोगो द्वारा अपनी सरकार से सवाल और जिंगपिंग द्वारा कत्लेआम</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 10, 2020

चीनी लोगो द्वारा अपनी सरकार से सवाल और जिंगपिंग द्वारा कत्लेआम

चीनी नागरिक अपनी सरकार पर मुकदमा करना चाहते है

Writters (Photo : Newyork Times)
 दिनांक May 04 2020, अमेरिका का एक अखबार न्यूयार्क टाइम्स में तीन चाइना रिपोर्टर ने एक आर्टिकल लिखा जिसका शीर्षक था "कोरोनावायरस से बचे हुवे लोग अपनी सरकार से जवाब और चाइना उनको चुप करा रहा है ! जब वुहान में महामारी शुरू हुई तब पुलिस ने पीढित के रिश्तेदारों को धमकी दी और पूछताछ की और साथ में वकीलो को भी चेतावनी दी गई है की वो उनकी मदद ना करे ! " इस आर्टिकल को लिखने वाली तीनों के नाम है विवियन वांग , एमी किन और सुई-ली वी !
 SOURCE : Click Here 



Yang Zhanqing (Photo : Facebook)
 अभी तक अपने सुना था की बहुत से देश ( अमेरिका, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया ) जैसो ने आवाज उठानी चालू कर दी है और अब तो वहां की जनता द्वारा आवाज उठाई जा रही थी ! वुहान की जनता चीनी सरकार पर केस करना चाहती है और वो एक चीनी कार्यकर्ता "यांग झाकिंग" से देर मार्च में अपील करना चालू कर चुकी थी ! वहां के कई लोगो का कहना था की
१- मेरे ससुर की मौत संगरोध में हुई थी !
२- मेरी माँ कई अस्पतालों से दूर जाने के बाद कोरोना वायरस से मर गई !
यांग ने बताया की जो सात लोग सोच समझ कर आये थे उनमे से दो लोगो को पुलिस ने धमकाया था ! चीन की सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी के अधिकारी पीढित परिवार के रिश्तेदारों को भी बंद कर रहे है ! वामपंथी सरकार इसको दबाने की कोशिश कर रही है और पूरी दुनिया में छुपाने की कोशिश कर रही है ! लोगो ने बताया चाइना की सरकार पुलिस के जरिये उन सभी परिवारों से पूछताश कर रही जिसके अन्य लोग भी ऑनलाइन से जुड़े है और जिन लोगो ने प्रकोप के बारे में रिपोर्ट को बनाये रखने की कोशिश की वो सभी गायब है ! लेकिन यही जनता ने अप्रैल खत्म होते होते अपनी सारी मदद की अपील वापस लेली क्युकी वहां पुलिस द्वारा लोगो के रिश्तेदारों को धमकाया जा रहा था और कहा जा रहा था अगर आप नहीं मने तो हम आपको जेल भेज देंगे या गायब करवा देंगे !

 लोग बताते है की " चीनी नागरिक अपने अधिकारों को लेकर चिंतित है " ! वही सरकार लोगो को डरा रही क्युकी अगर जनता अधिकारियो के खिलाफ आवाज उठाएगी तो वो देश की छवि खराब करेगी इसके चक्कर में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया था ! चाइना अपने प्रचार के लिए वहां के म्रत्यको को पीढित की जगह शहीद का दर्जा दिया गया ! चीनी सरकार ने वहां की न्यूज एजेसी से सारे रिपोर्ट्स हटवा दी है ! चीनी सरकार विदेशो द्वारा आवाज उठाये जाने और चीन की आवाज को हथियार के रूप इस्तेमाल के चक्कर में अपने लोगो की आवाज दबा रही है ! चीनी सरकार अपनी सरकार के लिए खतरा को देखते ये सब कर रही ! कुछ लोग कह रहे वामपंथी सरकार लोगो को भुलाने की कोशिश कर रही !

Chen Kun (Photo : NYTimes)
 चाइना के कुछ लोगो ने एक ऑनलाइन परिवोजना (Terminus 2049) पर काम करना चालू कर दिया जो सारे बैन लेख को भी दुनिया के सामने लेन की ! उनमे से तीन कर्मचारी अब लापता हो गए पहले हिरासत में लिए गए थे ! ऐसे बहुत लोग लापता है उसमे से एक श्री चेन जिनका भाई चेन कुन है ! इस कार्यकर्ता ने चीनी की रोक वाली न्यूज को बाहर कर दिया था ! चेन कुन ने बताया की " वो अपने भाई को पहले भी बताया था की तुम लोग आगे कुछ नुकशान उठाओगे इस प्रोजेक्ट को लेके लेकिन मुझे नहीं पता कितना ! लेकिन मुझे नहीं पता था ये रिस्क इतना ज्यादा नुकशान देह होगा " ! उसके बाद उसकी वेबसाइट को चाइना ने उसको ब्लाक कर दिया !

➨ मिस्टर यांग बताते है की बहुत चिंता जनक स्थिति है चाइना में ! लोग अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्युकी इंटरनेशनल कम्युनिटी सच्चाई जान जाएँगी वुहान में और वहां की फेमिली का सच्चाई में क्या हालत है ! असल में चाइना ये बताना चाहता है की देखो हमने कैसे कोरोना फैलने से रोका है" ! मिस्टर यांग बचके न्यू यार्क में रेह रहे है !


1989 Tiananmen Army Attack (Photo : Flickr)

Ya Weilin & His Wife (Photo : Newyork Times)
 ऐसे पहले भी चाइना की वामपंथी सरकार द्वारा को गायब और मारा गया है ! कुछ किस्से और सच्चाई

१- 1989 तियानमेन चौक का विरोध - चाइना की आर्मी ने बीजिंग में सीधे हजारो लोगो को मार दिया था उनको चुप करने के लिए ! उसमे बच्चे भी थे ! चाइना जून में हर साल वो परिवार सरकार से हिसाब मांगते है की अपने ऐसा क्यों किया ! चाइना सरकार लोगो को डराने के लिए ऐसा हर साल में जून में करती है ! अभी 2012 में उस आदमी (जिसका नाम या वेलिन) ने अपने आपको मार लिया जिसके बच्चे को चाइना की आर्मी ने मारा था !
 1989 Tianmen : Click Here 
 SelfKill : Click Here 


Ren Jikiyang (Photo : Newyork Times)
२- 14 Mar 2020, चाइना के शक्‍तिशाली व्यवसायी रेन ने "एक तीखे निबंध में लिखा कि चीन के नेता, शी जिनपिंग, एक सत्ता-भूखे "मसखरे" थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भाषण पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सख्त सीमा ने कोरोनोवायरस महामारी को बढ़ा दिया है " ! आज वो गायब है !
 SOURCE : Click Here 


Xu Zhiyong Activists (Photo : Reuters)
३- 17 Feb 2020, चाइना के राइट एक्टिविस्ट जू झाइयोंग ने कहा था "अनभिज्ञ" जिसका मतलब कोई जानकारी नहीं ! उनको गिरफ्तार कर लिया गया है ! ये चाइना में बोलने की छुट के कुछ उद्धरण !
 SOURCE : Click Here 


Fu Ying (Photo : Wikipedia)
४- Feb 2020, चाइना की सबसे ताकातवर नेता फू यिंग (जो २०१३ के पहले वित्त मंत्री भी रेह चुकी है) ने बोला की "चाइना के लोग अब नई नीतिया का इंतेजार कर रहे है ! बस इतना बोलना था इनको भी गिरफ्तार कर लिया गया !
 SOURCE : Click Here 

५- Apr 2020, hubei में चाइना में सबसे ज्यादा नुकशान पहुचने वाले जगह वहां एक औरत ने सज्जी के दाम बढ़ाये तो उसको चाइना की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया !


Li Wenliang Docter (Photo : BBC)
६- Feb 2020, एक चीनी डॉक्टर जिसका नाम ली वेनलियानग था उसने दुनिया को चेताया था की चाइना अपनी ट्रेडिसनल दवाई का इस्तेमाल कर रही है जो जानवरों से बनाई जा रही और कोरोना अस्पताल में इलाज किया था ! उसकी मौत कोरोना से हुई ! उसकी म्रत्यु की रिपोर्ट में विरोध्भाश था ! उसका निधन गुरुवार को हवा था लेकिन चाइना की सरकार रिपोर्ट में शुक्रवार लिखती है !
 SOURCE : Click Here 



ये है चाइना में आज़ादी और वो दूसरे देश को सिखाता है लोकतंत्र ! उसके लोग उसके खिलाफ बोलते उनका मुह चुप करा देता वो दुनिया को बताएँगे खास कर भारत और अमेरिका जैसे लोकतंत्र को ! 



Post Top Ad

Your Ad Spot