आयुर्वेद के इलाज, आयुष मंत्रालय का निर्देश और कोरोना राज्य के हिसाब से - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

May 12, 2020

आयुर्वेद के इलाज, आयुष मंत्रालय का निर्देश और कोरोना राज्य के हिसाब से

पूरा देश आयुर्वेद के साथ चलने को तैयार है 

आयुष मंत्रालय द्वारा कुछ सुझाव

१- दिन में एक बार च्यवनप्राश का सेवन एक बार सुबह जरूर करे ! जो Diabetics है वो सुगर फ्री च्यवनप्राश इस्तेमाल कर सकते है !
२- तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सुखी अदरक और मुनक्का से बनी चाय और काढ़ा पिए जिसमे शक्कर की जगह गुड़ या नीबू का रस डाल सकते है !
३- गोल्डन दूध :- आधा चम्मच हल्दी 150ml से ज्यादा दूध में मिला के एक या दो बार ! 

Jayanti Ravi (Photo : Twitter)

CASE 1: गुजरात गवर्नमेंट द्वारा 

 दिनांक 27 Apr 2020, गुजरात के प्रमुख सचिव (स्वाथ्स्थ) जयंती रवि ने बताया की "राज्य की आयुष विभाग ने प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के उद्येश्य से गुजरात में 1.26 करोड़ से अधिक लोगों को एक आयुर्वेदिक दवा 'उकला अमृत्पेय' मुफ्त में वितरित की थी ! हमने 568 आयुर्वेदिक केन्द्रों और 38 अस्पतालों के नेटवर्क का उपयोग करके 1.26 करोड़ से अधिक लोगों को उकाला अमृतपुरी वितरित किया है" ! उन्हों ने आगे बताया की "इस विशेष दवा का सुझाव 22 विशेषज्ञों के एक समूह ने दिया था, और हमने 6 मार्च को निवारक दवा के रूप में इसका वितरण शुरू किया जब कोई कोरोवायरस का मामला नहीं था।" ! उन्हों ने आगे बताया की "गुजरात सरकार ने 75 वर्ष की आयु से अधिक वाले कोरोना मरीजो को आयुष उपचार के अध्यन करेगी और आयुर्वेदिक दवाओ का प्रबंध करेगी ! उन्ही के एक अधिकारी ने बताया "सगरोध में 7778 लोगो को आयुर्वेद दावा दी गई और उसमे केवल 21 कोरोना पोजिटिव निकला " ! श्री जयंती ने कहा की "हमने कोरोनावायरस पीढित मरीजो पर आयुष उपचार के बारे में एक नई पहल शुरू की है ! अहमदाबाद के एक कोरोना केयर सेंटर में भर्ती किये गाय कुल 75 मरीजो ने खुद आयुर्वेदिक उपचार के लिए सहमति दी है की कब तक ठीक हो जाये ! इन 75 मरीजो को समशामनी वती, देश्मुल क्वाथ, त्रिकटु चूर्ण, तुलसी, नीम, हल्दी जैसे आयुर्वेदिक दवाई दी जाएँगी " ! 
 SOURCE : Click Here 

  दिनांक 07 May 2020, श्री जयंती ने कहा की "कई जड़ी बूटियों का आयुर्वेदिक संयोजन जिसे काढ़ा कहा जाता है जो पहले से भारतीय हिंदू संस्कृति में लोकप्रिय है उसको ३००० से अधिक लोगो को दिया गया था जो संस्थागत रूप से प्रतिष्ठित थे उनमे सकारात्मक नतीजे दिख रहे " ! आयुष मिनिस्ट्री ने बताया की "3585 मरीजो जिन्हें सगरोध में रखा गया था उसमे सिर्फ 11 लोग कोरोना पोजिटिव बचे है ! वो भी इस लिए की जो मात्रा में दवाई लेने को कहा गया था वो उन्हों ने नहीं लिया " ! उसके डीडी न्यूज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया गुजरात सरकार द्वारा किये काम !
 SOURCE 1 : Click Here 
 SOURCE 2 : Click Here 


CASE 2 : दिल्ली आयुष मंत्रालय द्वारा 

  दिनांक 12 May 2020, दिल्ली में चौधरी ब्रम्प्रकाश चरक आयुर्वेदिक संसथान के निर्देशक और प्रिंसिपल डॉक्टर विदुला गुज्जर्वार ने बताया की "सरकार के सहयोग से संसथान में 114 कोरोना मरीजो को आयुर्वेदिक दवाओ ने इलाज मुहेया कराया जा रहा है ! इसमे आयुर्वेद की समशामनी वती, नागरादी कषाय और आमलकी चूर्ण समेत अन्य दवाए दी जा रही है ! इलाज के बाद 14 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है ! बाकि की तबियत में भी सुधर आ रहा है

Hindustan Kanpur Edition Date 12 May 2020


CASE 3 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 

 दिनांक 12 May 2020, केजीऍमयू के कुलपति ने बताया "आयुष मंत्रालय ने केजीऍमयू लखनऊ को गाइडलाइन भेजी है " ! केजीऍमयू लखनऊ के पम्लोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकान्त  ने बताया की "अद्रश्य कीटाणु से लड़ने में आयुर्वेद काफी प्रभावी रहा है ! कोरोना मरीजो के इलाज में प्रतिरोधक छमता का महेत्वपूर्ण रोल है " ! डॉक्टर ने बताया की "आयुर्वेद देश के साथ साथ विदेश में भी आयुर्वेद की मांग हो रही है " !


Corona Update

 State Cfm  Active    Rate Recovered  Rate Death Rate
 Maharastra  23401 17747 76 % 4786 20 % 868 4 %
 Gujarat 8542 5249  61 % 2780 33 % 513 6 %
 Tamil Nadu  8002 5898 74 % 2051 26 % 53 1 %
 Delhi 7233 5031 70 % 2129 29 % 73 1 %
 Rajasthan 4035 1558 39 % 2362 59 % 115 3 %
 Madhya Pradesh  3785 1817 48 % 1747 46 % 221 6 %
 Uttar Pradesh 3573 1735 49 % 1758 49 % 80 2 %
 West Bengal 2063 1374 67 % 499 24 % 190 9 %


Post Top Ad

Your Ad Spot