Pakistan Airline Crashed & 98 national died
![]() |
Pakistan Plane Crash (Photo : Twitter) |
➨ प्लेन दुर्घटना की पूरी जानकारी
दिनांक 22 MAy 2020 को एक पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन एयरबस a320 क्रेश हो गया जिसमे 98 लोग मरे गए ! ये प्लेन लाहोर से कराची जा रहा था ! प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ ! इस प्लेन में 5 क्रू मेम्बर, 9 बिजनेस क्लास और 85 इकोनोमी क्लास के पस्सेंजर थे ! जिसमे क्रू मेम्बर के नाम है फरीद अहमद, अमीना इरफ़ान, अनाम खान और आसमा शहजाद और अन्य 85 लोगो के नाम निचे इमेज में दिए है ! प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूर जिन्ना गार्डन इलाके की माडल कॉलोनी में मकानों के ऊपर क्रेश हुआ ! प्लेन जिस घरों पर गिरा वहां आग लग गई ! कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है और कई माकन स्वाहा हो गए। कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं।
दिनांक 22 MAy 2020 को एक पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन एयरबस a320 क्रेश हो गया जिसमे 98 लोग मरे गए ! ये प्लेन लाहोर से कराची जा रहा था ! प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ ! इस प्लेन में 5 क्रू मेम्बर, 9 बिजनेस क्लास और 85 इकोनोमी क्लास के पस्सेंजर थे ! जिसमे क्रू मेम्बर के नाम है फरीद अहमद, अमीना इरफ़ान, अनाम खान और आसमा शहजाद और अन्य 85 लोगो के नाम निचे इमेज में दिए है ! प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूर जिन्ना गार्डन इलाके की माडल कॉलोनी में मकानों के ऊपर क्रेश हुआ ! प्लेन जिस घरों पर गिरा वहां आग लग गई ! कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है और कई माकन स्वाहा हो गए। कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं।
![]() |
Economy National List 2 (Photo : Twitter) |
![]() |
Economy National List 1 (Photo : Twitter) |
➨ दिनांक 22 MAy 2010 भारत से सबसे तेज दुःख जाहिर
03:00PM को पाकिस्तान का प्लेन क्रेश हुआ !
04:36PM को कांग्रेस की "अलका लंबा" ने ट्वीट किया और कहा "वाकई दुखद खबर ... # पाकिस्तान"
04:42PM को "राणा अयूब (@RanaAyyub) ने ट्वीट करते कहा "यह सिर्फ दिल दहला देने वाला है। इस दुख की घड़ी में आपके साथ पाकिस्तान। हमारे प्रत्येक पड़ोसी के साथ विचार जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं।"
➨ देश की तरफ से सो़क सन्देश
06:24PM को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से एक ट्वीट "पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।"
07:15PM को राहुल गाँधी की तरफ से एक ट्वीट "मुझे पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ जिसमें कई लोगों की जान चली गई। बचे लोगों की खबर आशा की एक किरण है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आज रात जीवित रहने की कई चमत्कारी कहानियां हैं। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जो खत्म हो चुके हैं।"
➨ विडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे