<b>दा वायर (The Wire) के जन्मदाता सिद्धार्थ द्वारा योगी सरकार के खिलाफ फर्जी न्यूज </b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Apr 2, 2020

दा वायर (The Wire) के जन्मदाता सिद्धार्थ द्वारा योगी सरकार के खिलाफ फर्जी न्यूज


👉🏻 दा वायर के जन्मदाता सिद्धार्थ के फर्जी न्यूज या फर्जी समय बता कर योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की 👉🏻


🤜🏻 दिनांक ३१ मार्च २०२०, को मिस्टर सिद्धार्थ वर्धराजन (एक राईटर, दा वायर) ने अपने एक ऑनलाइन पोर्टल में योगी सरकार के खिलाफ एक फर्जी न्यूज चलाई !
🤜🏻 उसमे उसने बताया है की योगी सरकार २५ मार्च से दो अप्रैल को राम नवमी का भव्य समारोह करने का प्लान किया है ! और उसी समय तबलीगी जमानत का भी इवेंट हुआ था !
जो की सरासर झूट है पहला झूट :- तबलीगी जमात का कार्यक्रम १ मार्च से २१ मार्च का था ?दूसरा झूट :- योगी सरकार ने कार्यक्रम का कोई प्लान नहीं था ?🤜🏻 उसके बाद योगी सरकार के मीडिया सलाहकार "मृत्युंजय कुमार" ने कहा "अगर वो अपना ट्वीट और फर्जी न्यूज डिलीट नहीं करते तो उसके खिलाफ कानूनी FIR करेंगे"
🤜🏻 दिनांक ०१ अप्रैल २०२०, उसके बाद भी सिद्धार्थ ने ट्वीट और फर्जी स्टोरी को डिलीट नहीं किया तो योगी सरकार के मीडिया सलाहकार ने FIR करदी ! उसका फोटो निचे दिया है साथ ही ANI का ट्वीट का लिंक भी !


👉🏻 दा वायर की कई पुरानी खुरापात 👉🏻

🤜🏻 उसके पहले राज्य सभा से भी "दा वायर” को अवेध रूप से अपनी कॉपीराइट सामग्री रखने और उसका उपयोग करने के लिए कानूनी नोटिस दिया था !🤜🏻 क़ानूनी नोटिस में पोर्टल पर राज्यसभा टीवी की कॉपीराइट सामग्री को गैर क़ानूनी तरीके से चोरी करके उपयोग करने का आरोप लगा ! और उनको क़ानूनी चेतावनी दी गई थी अगर ऐसा करने में विफल रहता है तो वे नागरिक और अपराधिक परिणाम के लिए उत्तरदाई होंगे !
🤜🏻 १७ सितम्बर २०१८ को भी, “दा वायर” ने एक फर्जी कहानी प्रकाशित की थी.  “ राज्यसभा टीवी बेंच ने भारत छोडो आन्दोलन में बाजपाई की भूमिका के बारे में सवाल किया था !”
🤜🏻 नोटिस में ये भी कहा गया की एस क्लिप को कट करके इस्तेमाल करने की कोई इजाजत नहीं ली गई थी ! उसके लिए “दा वायर” के दो संपादक “ऍम के वेणु” और “सिद्धार्थ” को राज्यसभा टीवी की उपस्थिति में १५००० रु का हर्जाना देना पड़ा था !
🤜🏻 इसलिए इनकी न्यूज पर विश्वास बंद करे ! सीधे किसी भी इंसान के ऑडियो विडियो सुने ना की इन मीडिया की बाते !  इनका काम है पैसा के लिए सरकार को कोसना और जनता को बहकाना !

Source :- 
1 - Siddharth Tweet

2- ANI Tweet With FIR copy


Post Top Ad

Your Ad Spot