👉🏻 प्रशांत भूषण की रामदेव बाबा से माफ़ी क्यों 👈🏻
➨ दिनांक २९ अप्रैल २०२० को, आप आदमी पार्टी के जन्मदाता और बड़े वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया और उसमे लिखा और उसके साथ एक फोटो लगाई जिसमे तीन लोगो की थी पहला मेहुल चौकशी, दूसरा बाबा रामदेव और तीसरा विजय मल्ल्या !
English : "Hamare Mehul Bhai, Tops the list of wilful defaulters whose loans have been written off. He was allowed like Nirav Modi to run Away. We Were Promised By 56" Na Khaunga Na Khane Doonga', that they would be brought back. but 4 years on, hey are still aboard."
हिंदी : "हमारे मेहुल भाई डिफॉल्टरों की सूची में शीर्ष पर हैं, जिनका लोन एनपीए बना दिया गया है। उसे भी नीरव मोदी की तरह फरार होने दिया गया। हमें 56 इंच ने वादा किया था कि ना खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा। उन्हें वापस लाया जाएगा। लेकिन चार साल हो गए वे अभी भी विदेश में हैं।'"
➨ वकील प्रशांत भूषण को जैसे ही समाझ आया की इसको हटा देना चाहिए लेकिन किया तो जानभूज कर किसी कंपनी का नाम खराब करने के लिए ! जनता ने ट्विट्टर पर कटघरे में खड़ा कर दिया तब उन्हें समाझ आया अब इसको हटा देना चाहिए ! और एक वजह एक आरटीआई के जवाब में पता चला जो ५० लोगो की लिस्ट है उसमे उनका नाम नहीं है और उन ५० के खिलाफ मोदी सरकार करवाई सुरु कर चुकी है !
➨ एक बज छप्पन मिनट दिन में प्रशांत भूषण ने फिर पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया और नया ट्वीट किया और उसमे उन्हों ने माफ़ी मांगी राम देव को बदनाम करने के लिए ! जिसमे कहा गया
English : "Apologies to Baba Ramdev.I had tweeted a poster earlier which mentioned him also as a defaulter whose loan has been written off.The poster is based on a story by a portal which mentioned 'Ruchi Soya'as defaulter&linked to him.Further enquiry shows that he is only trying to buy it" !
हिंदी : "बाबा रामदेव से माफी। मैंने पहले एक पोस्टर ट्वीट किया था, जिसमें उन्हें ऐसा डिफॉल्टर बताया था, जिनका लोन बट्टे खाते में डाल दिया गया है। पोस्टर एक पोर्टल की स्टोरी पर आधारित था, जिसमें रुचि सोया को डिफॉल्टर बताया गया था और उसका लिकं उनके साथ है। आगे की पड़ताल से पता चला कि वह तो सिर्फ उसे खरीदने का प्रयास कर रहे थे" !
➨ जैसे ही स्वघोषित कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव को पता चला जो जी गुरु चेले का रिश्ता है ! उसने तुरंत देर ना करते हुवे उसी दिन ०६:३७ बजे शाम को ट्वीट में लिखा
English : "This is what distinguishes a satyagrahi (truth seeker) from a troll. As soon as he finds a factual error, @pbhushan1 offers an apology. His scruples have earned him the respect he enjoys. Can we expect the same from all those celebrating his apology? "
हिंदी : "यह वही है जो एक सत्याग्रही (सत्य साधक) को एक ट्रोल से अलग करता है। जैसे ही उन्हें एक तथ्यात्मक त्रुटि मिलती है, @ pbhushan1 एक माफी प्रदान करता है। उनकी जांच ने उन्हें वह सम्मान दिलवाया है जो उन्हें अच्छा लगता है। क्या हम उन सभी से यही उम्मीद कर सकते हैं जो उसकी माफी को मना रहे हैं? "
➨ ऐसे बहुत से झूट है जो हमेशा बोलते है ये दोनों ! ऐसे बहुत कर्म मिलेंगे देखते जाये !
Source :
English version प्रशांत भूषण पहले ट्वीट बाद में डिलीट
English Version प्रशांत भूषण ने माफ़ी मांगी राम देव बाबा से
English Version योगेन्द्र यादव का ट्वीट