<b>आप के नेता ताहिर हुसैन की पार्षद सदस्यता रद्द</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Apr 23, 2020

आप के नेता ताहिर हुसैन की पार्षद सदस्यता रद्द

👉🏻 आप के नेता ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगे में UAPA एक्ट के तहेत 👈🏻


➡  दिनांक 23 फरबरी 2020, दिल्ली में मुसलमानों द्वारा चाँदबाग में सयोजित दंगे किये गए ! जिसमे आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन भी सामिल है ! ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा और अन्य तीन लोगो की हत्या  का केस दर्ज है ! दिल्ली दंगे में 50 लोग मारे गए और सैकड़ो घायल किये गए ! इसमे कार्यकर्ता इसरत जहाँ और खालिद सैफी भी सामिल थे !

➡  इनके बारे में जानते है

१- ताहिर हुसैन : आप आदमी पार्टी पूर्वी विहार क्षेत्र का पार्षद है ! उम्र 43 साल !
२- इसरत जहाँ : ये मेमसाहिबा कांग्रेस की पूर्व पार्षद है ! 147(दंगाई), 148(दंगाई और घातक हथियारों से लेस), 149(गैरक़ानूनी असेम्बली), 307(हत्या का प्रयास) और अन्य धारा भी आरोपित किया गया है !

खालिद सैफी और प्रकाश राज
३- खालिद सैफी : ये एंटी मोदी, एंटी सीएए, एंटी कश्मीर के हमेशा खिलाफ थे इनको मौका चाहिए था !

➡  दिनांक 26 फरबरी 2020, को इसरत जहाँ और खालिद सैफी को धारा 307 के तहेत गिरफ्तार कर लिया गया क्युकी इन दोनों ने प्रदर्शनकरियो को उकसाया और भडकाया तोड़ फोड करने के लिए और हत्या के लिए भी  !

➡  दिनांक 27 फरबरी 2020, अंकित शर्मा के पिता जी द्वारा की FIR की जाँच के लिए टीम के छापे में ताहिर हुसैन के घर पेट्रोल बम, तेजाब, पत्थर और ईंटें बरामद की गई !

➡  दिनांक 27 फरबरी 2020, आप आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ताहिर हुसैन को बचाने के लिए बोले "ताहिर हुसैन पहले ही अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि वे पुलिस और मीडिया को इस बारे में सारी जानकारी दे चुके हैं. ताहिर हुसैन ने हिंसा के दौरान अपने घर में भीड़ के घुस आने का आरोप लगाया है. ताहिर हुसैन ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है" !

➡  दिनांक 07 मार्च 2020, आप आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान ने कहा "आज ताहिर हुसैन सिर्फ़ इस बात की सज़ा काट रहा है की वो एक मुस्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है ये भी होसकता है आने वाले वक्त में ये साबित करदिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।"


➡  दिनांक 12 मार्च 2020, को दिल्ली पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या करी हुई लाश मिली !

➡  दिनांक 22 अप्रैल 2020, को दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आप पार्टी के ताहिर हुसैन पार्षद की सदाशयता खत्म कर दी है !


Source :
English Version इशरत जहाँ एक कांग्रेस की पार्षद है
Hindi Version खालिद सैफी द्वारा भडकाना 1
English Version ताहिर हुसैन के घर पेट्रोल बम, तेजाब, पत्थर जैसी चीजे मिली
English Version खालिद सैफी और इसरत जहाँ की गिरफ्तार
English Version ताहिर हुसैन की गिरफ़्तारी अंकित शर्म की हत्या में
English Version ताहिर हुसैन की पार्षद की हटा दिया गया दिल्ली पुलिस द्वारा
English Version संजय सिंह बचाने की जुग्गत में
Hindi Version अमनातुल्ला खान का गन्दा बयान
about tahir hussain

Post Top Ad

Your Ad Spot