👉🏻 केजरीवाल सरकार द्वारा सच्चाई छुपाने के लिए आर्डर 👈🏻
➡ आज के युग में जनता की ताकत सोसल मीडिया है ! पुरे देश में सोसल मीडिया की वजह से सरकारों के झूट को लेन में और झूटी सरकारों को हिलाने में मदद मिलती है !
➡ दिनांक 21 अप्रैल को केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों को एक फरमान जरी किया है !
➡ जिसमे कहा गया है की अब से कोई भी अस्पताल के कर्मचारी सोसल मीडिया पर किसी भी तरह का विडियो, ऑडियो, फोटो नहीं डालनी है !
➡ उसमे ये भी कहा गया है इससे सरकार को सर्मिन्दा होना पड़ता है !
➡ इस आर्डर के जरिये अस्पतालों के स्टाफ को डराने की कोशिश की है !
➡ इस आर्डर की कॉपी निचे लगी है !
👉🏻 हिंदुस्तान के सवाल 👈🏻
सवाल १- क्या ये केजरीवाल सरकार की नाकामी के छुपाने के लिए ??सवाल २- क्या ये जमती द्वारा किये गए अत्याचार (नंगे घूमना, अश्लील हरकत और भी ) को छुपाने के लिए है ??
सवाल ३- या फिर ५०० करोड़ के विज्ञापन दिए हुवे बर्बाद ना हो जाये इसके लिए है ??
सवाल ४- या फिर हर दो घंटे में टीवी पर आकर फर्जी बड़ी बड़ी बाते कहीं झूट ना साबित हो जाये ??
Source :
English Version