👉🏻 राहुल गाँधी का ट्वीट क्यों मांग कर रहे है बुलेट ट्रेन और विस्टा प्रोजेक्ट रोको 👈🏻
➡ दिनांक १० अप्रैल २०२०, सोनिया गाँधी के कहा मोदी केंद्रीय विस्टा को निलंबित कर दें। लेकिन इस शहरी हरकीरी को बिखेर दिया जाना चाहिए " !
➡ दिनांक २४ अप्रैल २०२०, राहुल गाँधी का ट्वीट आता है जिसमे बोला गया "लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता(DA)काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है। "
➡ सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के पीछे मंशा क्या है आइये जानते है !
१- बुलेट ट्रेन बंद करो
२- विस्टा प्रोजेक्ट बंद करो
३- केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता क्यों काटा गया !
➡ पहले चीज आज के समय पूरा देश कोरोना महामारी के चलते बंद है कोई भी मजदूर और कंपनी चल नहीं रही लेकिन इनकी मांग है रद्द करदो क्यों ! आइये पहले बताते है दिनांक २३ अप्रैल २०२०, मोदी सरकार ने सिर्फ मेहेंगाई भत्ता बढाने से रोका है २०२१ तक, ना वेतन पेंसन स्थगित नहीं किया गया ना काटा है !
➡ तो क्यों महगाई भत्ता को उठा रही कांग्रेस की नेता और सोनिया क्युकी सरकार के कर्मचारियों को भडकाने से सरकार चलाने में दिक्कत होगी इसलिए ऊपर से कांग्रेस अपने राज में नहीं झाक रही उनके राज्य क्या क्या कर रहे है ! लेकिन कांग्रेस की इस चल को पूरा देश की जनता और कर्मचारी जानते है इसलिए ये भडकाना फ़ैल हो गया !
➡ कांग्रेस के सोनिया, राहुल, प्रियंका तभी बाहर आते है जब सरकार के खिलाफ कोई काम हो ! ये इनकी आदत सी बनती जा रही है ! २०१४ से कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ मोदी के पीछे पड़ी है ना कोई सबूत ना कोई डाकुमेंट !
➡ दिनांक २६ अप्रैल २०२०, केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने इनका जवाब दिया और कहा "कांग्रेस ने आर्डर को सही से पड़ा नहीं और वे इतिहास से अपरिचित हैं ! यह हम नहीं बल्कि कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्यों ने अपने कर्मचारियों के कटौती का आदेश दिया !"
➡आइये कुछ और राज्य के द्वारा काटा गया वेतन उनके सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ नहीं क्या फिर
१- राजस्थान (कांग्रेस) => द्वारा दिंनाक ३१ मार्च, अपने अधिकारियो का वेतन 50% और उनके निचे के कर्मचारियों की 30% वेतन काटने का आदेश दिया है !
२- महाराष्ट्र (कांग्रेस समर्थन) => द्वारा दिनांक ३१ मार्च, अपने ग्रुप ए के कर्मचारियों के 50% और ग्रुप सी के कर्मचारियों के 25% वेतन स्थगित कर दिया है !
३- आंध्रप्रदेश (कांग्रेस) => द्वारा दिनांक ३१ मार्च, अपने आल इंडिया के रेंक के बराबर के कर्मचारियों के 60% और अन्य कर्मचारियों के 50% वेतन कमी करने के आदेश जरी कर दिया है !
४- केरला (कमुनिस्ट) => द्वारा दिनांक २४ अप्रैल, अपने सभी कर्मचारियों के 6 दिन का वेतन प्रति महीना ५ महीने के लिए का आदेश जारी कर दिया !
५- तेलंगाना (राव सरकार)=> द्वारा दिनांक ३१ मार्च, अपने सभी आल इंडिया रेंक के कर्मचारियों की 60% और अन्य की 50% कमी करने का आदेश जारी किया है !
६- ओडिशा (पटनायक सरकार)=> द्वारा दिनांक ३१ मार्च, अपने सभी आल इंडिया रेंक के कर्मचारियों के 50% वेतन काटने का आदेश जरी कर दिया है !
➡ इसको देखने के बाद आपको लग रहा होगा की क्यों कांग्रेस की सोनिया, राहुल और प्रियंका गाँधी सिर्फ मोदी से खिलाफ बोलने में लगे है ! जबकि उनकी सरकार खुद वेतन काट रही और वो मोदी सरकार पर भत्ता की बढोतरी को रोकने का विरोध कर रहे ! सोचना चाहिए तो कांग्रेस के राज्य के कर्मचारियों को !
Source :
English Version सोनिया गाँधी द्वारा मोदी से विस्टा को रद्द करने की मांग
Hindi Version राहुल गाँधी ट्वीट द्वारा बुलेट ट्रेन और विस्टा प्रोजेक्ट रद्द करने
English Version मोदी सरकार ने ऍमपी, मिनिस्टर और प्रेसिडेंट की ३०% पे कम की है !
English Version जीतेन्द्र सिंह मंत्री ने उनका जवाब दिया है
English Version ओडिशा, आंध्रप्रदेश, राजस्थान का आदेश
English Version महाराष्ट्र का आदेश
English Version केरला का आदेश
English Version तेलंगाना का आदेश