👉🏻 रूस के वैज्ञानिक ने खोला चीन के वैज्ञानिक का राज 👈🏻
🤜🏻 आइये जानते है कौन है ये वैज्ञानिक पीटर चुमाकोव ! दुनिया भर में चर्चित पीटर चुमाकोव एक प्रोफेसर और वज्ञानिक भी है ! मास्को में एंगेलहार्ट इंस्टिट्यूट ऑफ मालिक्युलर बायोलोजी के प्रमुख शोधकर्ता है !🤜🏻 रूस के एक वैज्ञानिक ( माइक्रोबायोलॉजिस्ट ) पीटर चुमाकोव दावा किया की "चाइना के वैज्ञानिको ने चीन के पागलपन भरे प्रयोग का परिणाम है कोरोना वायरस ! वो अपनी प्रयोगशाला में पागल भरे प्रयोग कर रहे थे ! एक खास मकसद से किये जा रहे इन्ही पागलपन भरे प्रयोग का नतीजा है जानलेवा कोरोना वायरस ! इसके आगे कहा की चाइना के वज्ञानिको ने कोरोना वायरस के अंदर रोग पैदा करने की क्षमता को परख रहे थे ! इसके आगे ये भी कहा उन्हों ने जानबूझकर इस जानलेवा वायरस को जन्म दिया !
🤜🏻 इसके आगे ये भी कहा चाइना पिछले १० सालो से विभिन्न तरीको से कोरोना वायरस को विकशित करने में लगे थे ! चाइना ने जीनोम को अंदर डाला जिससे वायरस को इंसान की कोशिकाओ को संक्रमित करने की छमता हासिल हो गयी ! इसी वजह से अंदर बहुत खास चीजे आ रही है ! मुझे आश्चर्य हो रहा है की इस वायरस के पीछे की कहानी लोगो के पास धीमे धीमे आ रही है !
🤜🏻 उन्हों ने कहा मै समझता हूँ की इस पुरे मामले की एक जाँच होंगी और इसके बाद इस तरह के खतरनाक वायरस के जीनोम को रेगुलेट करने के लिए नए नियम बनाये जायेंगे ! इसके आगे उन्हों ने कहा चीनी वज्ञानिक एचईवी की दवाई बनाने के लिए इस वायरस की नस्ल बना रहे थे ! इनका गलत इरादा नहीं था !
👉🏻 हिंदुस्तान के सवाल 👈🏻
सवाल १- अगर जानबूझ कर नहीं किया तो चाइना को सफाई देनी चाहिए ना की अमेरिका के ऊपर मढना चाहिए !सवाल २- अगर चीन ने नहीं फैलाया तो उसका नाम बताये जिसने फैलाया ??
सवाल ३- दूसरे देश के लोगो को वुहान में जाँच क्यों नहीं करने देना चाहता ?? जैसे और देश करते !
Source :
English Version
Hindi Version