👉🏻 बोहरा मुस्लिम समाझ देश के मुशीबत के समय दान किये 53 करोड़ पीऍम आपदा फंड में 👈🏻
➡ 30 Mar 2020, बोहरा मुस्लिम समाझ ने देश में महामारी के समय 53 करोड़ रु प्रधान मंत्री फंड में दिए !
➡ दाउदी बोहरा समाझ एक शिया समुदाये की एक जाती है ! इस समुदाये के लोग ज्यादातर व्यापार करते है ! इनकी आबादी २१ लाख से ज्यादा बताई जाती है ! दाउदी बोहरा मान्यताओ में सियाओ के करीब होते है ! ये समाझ मुख्यता गुजरात (सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, राजकोट, दाहोद), महाराष्ट्र (मुंबई, पुणे, नागपुर), राजस्थान (उदयपुर, भीलवाडा), मध्यप्रदेश (उज्जैन, इंदौर, शाजापुर) और कोलकाता में बसते है !
➡ पाकिस्तान के सिंध प्रान्त, ब्रिटेन, अमेरिका, दुबई, इराक, यमन, और सउदी अरब में अच्छी तादाद है ! मुंबई में २५० साल पहले इनका पहला आगमन हुआ था !
➡ दाउदी बोहरा के घरों का खाना एक वक्त का कम्मिनिटी किचेन से आता है ! दाउदी समाझ स्राम्रध और पढ़ा लिखा है ! दाउदी समाझ एक शांतिप्रिय कोम है ! एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने काम से मतलब रखती है ! (
➡ एक चीज और ये समुदाय की औरते कभी काली भुर्खा में नहीं मिलेंगी ! ज्यादा तर आपको नीला या बियेगनी कलर का भुर्खा पेहेंती है और इनका चेहरा खुला रहता है !
➡ एक और चीज, प्रधान मंत्री जी को अक्सर किसी मुस्लिम समाझ से मिलते देखा होगा वो यही बोहरा समाझ है ! ये समाझ हमारे प्रधान मंत्री के करीब है !
➡ दिनांक 30 Mar 2020, प्रधान मंत्री जी से बोहरा समाझ से इन्ही की बात हो रही थी इंसान की मदद को लेके !
➡ दिनांक 05 Sep 2013, जाब प्रधान मंत्री जी मुख्यामंत्री थे तब भी बोहरा समाझ की औरते उनको भाई बोलती और राखी बंधती थी !
Source
Hindi Version बोहरा समाझ द्वारा ५३ करोड़
English Version बोहरा समाझ के धर्मगुरु के बारे में
Hindi Version बोहरा समाझ के बारे में अधिक जानने के लिए
English Version प्रधानमंत्री से विडियो काल्लिंग के जरिये
English Version प्रधानमंत्री जी को राखी बंदते हुवे जब मुख्या मंत्री थे