👉🏻 डॉक्टर सिमोन ने कोरोना को बहुत ही हलके में लिया तो आज रिजल्ट आपके सामने है 👈🏻
➡ डॉक्टर सिमोन का पूरा नाम डॉक्टर फेरनान्दो सिमोन सोरिया है ! ये स्पेन में स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वय और स्वास्थ मंत्रालय की आपात स्थितियों के केंद्र के निर्देशक के रूप में काम करते थे ! वह 2014 में स्पेन में एबोला वायेरस रोग पर विशेष समीति के प्रवक्ता के रूप में जनता के बीच आये थे !
➡ 2019 में कोरोना महामारी के दौरान इसी तरह की भूमिका में स्पेन की सरकार ने इनको दी ! इसी बीच 09 Feb 2020 में, साइमन ने कहा की "स्पेन में केवल मुट्ठी भर मामले होंगे" ! वहां की जनता ने इसको बड़ा हलके में लिया ! आज 26 Mar 2020 को, स्पेन में 57,786 केस हो चुके है 00 केस से ! और तो और वहां से लोगो ने वहां की सारकार की चेतावनी अनसुनी की !
➡ स्पेन दुनिया के टॉप १० देशो में सुमार है जिसकी हे़ल्थ केयर सेक्टर में बड़ा नाम है ! यहाँ कुल जनसँख्या 4.69 करोड़ है !
Source :
English Version